बेंगलुरु के नल्लूरहल्ली में दो पड़ोसियों द्वारा कथित तौर पर पैसे मांगने तथा परेशान किये जाने के कारण एक इंजीनियर ने निर्माणाधीन इमारत में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में लक्ष्मी गोविंदराजू ने बुधवार को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने कहा कि उषा नांबियार और शशि नांबियार ने बार-बार उनके बेटे मुरली से संपर्क करके कथित तौर पर संपत्ति विवाद को लेकर 20 लाख रुपये की मांग की।
उन्होंने बताया कि मुरली, वर्ष 2018 में खरीदी गई भूमि पर एक घर बना रहे थे।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब मुरली ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उषा और शशि नांबियार वृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के कुछ कर्मियों के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे और मुरली को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
गोविंदराजू ने बताया कि मुरली तीन दिसंबर की सुबह घर से निकला था और बाद में उसका शव इमारत की दूसरी मंजिल की छत के हुक से लटका पाया गया।
पुलिस ने प्राथमिकी में बताया कि घटनास्थल पर काम करने पहुंचे गणेश नामक एक बढ़ई को मुरली का शव मिला जिसके बाद उसने परिवार को इसकी सूचना दी।
गोविंदराजू ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
https://ift.tt/5Wejfan
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply