Bareilly Violence: बरेली हिंसा मामले में मौलाना तौकीर रजा खान समेत 8 भेजे गए जेल
बरेली हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर रजा खान को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से जुड़े अपडेट्स के अनुसार, मौलाना तौकीर रजा समेत आठ लोगों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने अब तक कुल 39 लोगों को हिरासत में लिया है. इस मामले में 2 हज़ार अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिससे हिंसा की व्यापकता का पता चलता है. पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में ईंट-पत्थर के टुकड़े बरामद किए हैं. इसके अलावा, चप्पल, जूते, और पुलिस के टूटे हुए बैरिकेड भी मिले हैं, जो हिंसा के दौरान हुई तोड़फोड़ को दर्शाते हैं. जांच के दौरान कुछ ब्लेड्स, 12 बोर और 315 बोर के खोखा कारतूस भी बरामद हुए हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/H8sTkud
Leave a Reply