Bareilly Violence: बरेली में तौकीर रजा पर दर्ज FIR से बड़ा पर्दाफाश

बरेली में हुई हिंसा के बाद पुलिस एक्शन में है और इस मामले में दर्ज एफआईआर में बड़ा पर्दाफाश हुआ है. एफआईआर में मौलाना तौकीर रजा को पहला अभियुक्त बनाया गया है. आरोप है कि मौलाना तौकीर रजा ने शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की और हिंसा सोची-समझी साजिश के तहत की गई. पुलिस के मुताबिक, मौलाना ने भड़काऊ नारे लगाए, जिससे भीड़ उग्र हो गई. भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर अवैध हथियारों से फायरिंग की, डंडे छीने और धारदार हथियारों तथा पेट्रोल बम से हमला किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए. पुलिस को मौके से बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बरामद हुए हैं. मौलाना तौकीर रजा के अलावा 24 अन्य लोगों को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस हिंसा से जुड़े लोगों की संपत्तियों पर भी कार्रवाई कर रही है, जिसके तहत कई इमारतों को सील किया गया है. देखें वीडियो

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VAwFiZf