Bareilly Violence Update: बरेली हिंसा के मास्टरमाइंड तौकीर की कोर्ट में पेशी

बरेली हिंसा के मास्टरमाइंड तौकीर रज़ा की आज फतेहगढ़ सेंट्रल जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये कोर्ट में पेशी हुई. उन्हें बरेली हिंसा का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, जो पिछले हफ्ते 26 सितंबर को हुई थी. इस हिंसा में पत्थरबाजी और तोड़फोड़ हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. शहर में आज जुमे की नमाज़ के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है. बरेली शहर को चार सुपर ज़ोन में विभाजित किया गया है, जहाँ प्रत्येक ज़ोन में एक एसपी और दो सीओ सहित पर्याप्त बल तैनात है. इलाके में आठ ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.देखें वीडीयो

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qHfeJ91