Bareilly Bulldozer Action: बरेली में चला बुलडोजर, सैलानी बाजार में अवैध कब्जे हुए ध्वस्त
उत्तर प्रदेश के बरेली में अवैध कब्जों के खिलाफ नगर निगम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बारादरी थाना क्षेत्र के सैलानी बाजार में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया. इस कार्रवाई में चार बुलडोजर मशीनों का उपयोग किया गया, जिन्होंने सुनियोजित तरीके से अतिक्रमण को हटाया. मौके पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा. बताया जा रहा है कि जिन दुकानों पर यह कार्रवाई हुई है, वे तौकीर रजा के करीबियों की थीं, जिन्होंने सार्वजनिक भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था. नगर निगम की इस कार्रवाई को अवैध निर्माणों के खिलाफ चल रही मुहिम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है. बरेली में पहले भी इस तरह के अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए गए हैं, और यह उसी कड़ी में एक और बड़ा कदम है जिसका उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/17YmKS6
Leave a Reply