बरेली जिले के लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास पर घने कोहरे के कारण दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि यह हादसा शनिवार रात को हुआ और दुर्घटना में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान थाना बारादरी क्षेत्र के अशोक सम्राट नगर निवासी रूपेश कुमार अग्रवाल (45) के रूप में हुई।
मिश्रा ने बताया कि फरीदपुर नगर पालिका परिषद में अकाउंटेंट के पद पर तैनात अग्रवाल शनिवार रात नगर पालिका से काम निपटाकर बरेली लौट रहे थे।
उनके मुताबिक, जैसे ही उनकी कार नवदिया झादा और बिथरी चैनपुर पुल के नीचे पहुंची, सामने से आ रही एक अन्य कार से उनकी गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
मिश्रा ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा हादसे में अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अग्रवाल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है तथा पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/uTcK3JW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply