Banda: 57 हजार कर्ज लेकर परेशान हुआ किसान, बैंक से मिल रहे थे नोटिस… फंदे से झूलकर की खुदकुशी

Banda: 57 हजार कर्ज लेकर परेशान हुआ किसान, बैंक से मिल रहे थे नोटिस… फंदे से झूलकर की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कर्ज से परेशान एक किसान ने खुदखुशी कर ली. मामले में किशान ने किशान का शव एक पेड़ में फंदे से लटका मिला. मृतक किशान की पहचान द्वारिका सिंह के नाम से हुआ है. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मामले में तिंदवारी थाना क्षेत्र के अमली कौर गांव के मजरा भगदरा डेरा निवासी द्वारिका निषाद रविवार की रात घर से गुटखा लेने जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन वे वापस नहीं लौटे. इसके बाद उनकी छानबीन शुरू हुई. इसके बाद अगली सुबह सोमवार को किसान का शव घर से थोड़ी दूर पेड़ से अंगौछे के सहारे शव लटकता मिला.

कर्ज से परेशान था किसान

जानकारी के मुताबिक किसान ने 11 साल पहले 57 हजार रुपये का कर्ज लिया था, जो बढ़कर 1.44 लाख रुपये हो गया था. मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि मई महीने में उन्हें बैंक से कर्ज चुकाने का पहला नोटिस मिला था. उस समय द्वारिका घर से बाहर नौकरी कर रहे थे.

बैक नोटिस मिलने के बाद दी जान

घर लौटने पर जब उन्हें नोटिस के बारे में पता चला तो वे तनाव में आ गए. दो अगस्त में दूसरा नोटिस आने के बाद उन्हें कुर्की और जेल जाने का डर सताने लगा. इसके अलावा 10 अक्टूबर को लोक अदालत में कर्ज भरपाई पर सुनवाई भी होनी थी. इसी से आहत होकर किसान ने जान दे दी.

मृतक की मां ने क्या कहा?

मृतक की मां शिवकली ने बताया कि 23 जुलाई 2014 को बेटे ने आर्यावर्त बैंक की बेंदा शाखा से कर्ज लिया था. भरपाई न कर पाने पर यह डेढ़ लाख के पास पहुंच गया था. इसी संबंध में बैंक की ओर से नोटिस जारी हुआ था. इसी को लेकर बेटा रामकिशोर परेशान था. रामकिशोर की एक बेटी कविता और एक बेटा अनिल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9znOHT1