Bakasura Restaurant Remake: ‘स्त्री’ के बाद फिर हॉरर कॉमेडी में राजकुमार राव? इस फिल्म के रीमेक में दिखेंगे

Bakasura Restaurant Remake: ‘स्त्री’ के बाद फिर हॉरर कॉमेडी में राजकुमार राव? इस फिल्म के रीमेक में दिखेंगे

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ और ‘स्त्री 2’ आने के बाद से फिल्मी दुनिया में हॉरर कॉमेडी का ट्रेंड शुरू हो गया है. दोनों ही फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद किया था, यहां कर कि ‘स्त्री 2’ ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कमाल का रिकॉर्ड भी कायम किया था. अब राजकुमार राव को लेकर खबर आ रही है कि वो फिर से एक दूसरे हॉरर कॉमेडी का हिस्सा बनने वाले हैं, जो कि तेलुगु फिल्म का रीमेक होगा.

राजकुमार राव फिल्मी दुनिया के टैलेंटेड स्टार हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के बदौलत लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. एक्टर को लगभग हर तरह के रोल में दर्शकों ने देखा है. हाल ही में आ रही खबर के मुताबिक, एक्टर अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘बकासुर रेस्टोरेंट’ के रीमेक में भी नजर आने वाले हैं. लेकिन, अभी तक इसको लेकर मेकर्स की तरफ से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

लोग हैं काफी एक्साइटेड

लेकिन, खबर के सामने आने के बाद से फैंस में इसको लेकर एक्साइटमेंट है कि इसमें एक्टर किस तरह का रोल निभाते देखे जाएंगे. हालांकि, पिछली बार राजकुमार राव फिल्म मालिक में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने गैंगस्टर का रोल निभाया था, जिसको लेकर लोगों ने एक्टर को खूब सराहा था. फिल्म जुलाई में रिलीज हुई थी, जिसमें राजकुमार के साथ मानुषी छिल्लर नजर आई थीं.

अगस्त में आई थी फिल्म

‘बकासुर रेस्टोरेंट’ फिल्म की बात करें, तो एसजे शिवा की डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 8 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. एसजे शिवा ने ही इस फिल्म की कहानी को भी लिखा था. इस फिल्म में प्रवीण, जय कृष्णा, विवेक दंडु, अमर लथु, राम पाटस जैसे कमाल के कलाकार शामिल हैं. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/A1XRsMU