Baghpat News: बाइक पर लगा था ‘I LOVE MUHAMMAD’का स्टीकर, पुलिस ने काटा चालान, फिर…

Baghpat News: बाइक पर लगा था ‘I LOVE MUHAMMAD’का स्टीकर, पुलिस ने काटा चालान, फिर…

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक युवक की बाइक पर लिखा था “I LOVE MUHAMMAD”. बाइक पर लगे स्टिकर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. मामला तब बढ़ा जब ट्रैफिक पुलिस ने इस स्टिकर को आपत्तिजनक बताते हुए युवक की बाइक का चालान कर दिया. इस कार्रवाई का युवक ने विरोध किया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

यह घटना बागपत के राष्ट्र वंदना चौक की बताई जा रही है. वीडियो में युवक का कहना है कि उसने यह स्टिकर पैगंबर मोहम्मद साहब के प्रति सम्मान दिखाने के लिए लगाया था और इसमें कुछ भी गलत या आपत्तिजनक नहीं है. युवक ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर इस मामले ने तूल पकड़ लिया. ट्विटर (अब एक्स) पर #ILoveMuhammad और #BaghpatPolice जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. लोग दो पक्षों में बंट गए हैं. कुछ लोग पुलिस की कार्रवाई को धार्मिक असहिष्णुता बता रहे हैं जबकि दूसरे लोग यह कह रहे हैं कि किसी भी वाहन पर धार्मिक या राजनीतिक नारे नहीं होने चाहिए क्योंकि यह यातायात नियमों के खिलाफ है.

बागपत पुलिस ने जारी किया बयान

विवाद बढ़ता देख बागपत पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि बाइक का चालान स्टिकर की वजह से नहीं, बल्कि यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण किया गया है. पुलिस के अनुसार, ‘स्टीकर लगाने को लेकर जो बातें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह गलत हैं.’

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

फिलहाल यह मामला केवल बागपत तक सीमित नहीं रहा. सोशल मीडिया पर यह मुद्दा अब धार्मिक स्वतंत्रता बनाम कानून व्यवस्था की बहस का रूप ले चुका है. लोग अपने-अपने नजरिए से इस घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस पूरे विवाद ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सार्वजनिक स्थानों और वाहनों पर धार्मिक संदेश देना कितना उचित है? क्या इस पर कोई स्पष्ट नियम होना चाहिए.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tAfiPc0