Bads Of Bollywood: अक्खा शो एक तरफ… ये ‘भाई’ एक तरफ, आर्यन की सीरीज का असली शो स्टीलर तो ये एक्टर है
Shaumik Talvar: आर्यन खान की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को कई सालों में आए बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन सिनेमा में से एक की श्रेणी में रखा जा रहा है. शो की कहानी भले ज्यादा यादगार ना हो, लेकिन इस शो में ऐसा बहुत कुछ है, जो उम्मीद से परे था. इस शो का हर किरदार अपने आप में सिनेमा है और आर्यन ने सीरीज के साथ ये बात साबित कर दी है.
सीरीज में कई आईकॉनिक किरदार हैं, जिन्होंने सीरीज को कल्ट बना दिया है. जहां हर कोई सोशल मीडिया पर इमरान हाशमी के कैमियो और राघव जुयान और लक्ष्य के बारे में बात कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ एक और आर्टिस्ट है, जो जब-जब स्क्रीन पर आया, तो उसने पूरे शो को हाईजैक कर लिया. साथ ही सीरीज के आखिरी एपिसोड में ना सिर्फ बॉबी देओल और मोना सिंह वाला ट्विस्ट आईकॉनिक था, बल्कि उसका भी एक ट्विस्ट था, जो लोगों को खूब याद रहा.
शॉमिक तलवार का किरदार
हम बात कर रहे हैं शो में शॉमिक तलवार यानी बॉबी देओल के किरदार अजय तलवार के बेटे की. सीरीज में ये किरदार निभाया है एक्टर दिविक शर्मा ने. दिविक ने शो में जिस तरह से एक Gen-Z का किरदार अदा किया, उसने हर किसी को काफी सरप्राइज कर दिया. शॉमिक ने सीरीज में एक ऐसे जेन्सी टीनेजर का किरदार अदा किया, जो पूरी तरह से स्पाइल्ड है और जिसे किसी से कोई मतलब नहीं. दिविक ने इस किरदार को इतने अच्छे से निभाया है कि हर कोई उनका फैन हो गया. दिविक को जिस तरह के जोक्स दिए गए थे, वो उनको सही तरह से डिलीवर करते हैं और जब वो लैंड करते हैं तो मजा आ जाता है.
View this post on Instagram
कौन हैं दिविक शर्मा?
दिविक के करियर की बात करें तो ये दिविक का सबसे पहला बड़ा एक्टिंग रोल है. IMDB पर लिखी जानकारी के मुताबिक, इससे पहले उन्होंने कई बड़े बैनर की फिल्मों में असिस्टेंट के तौर पर काम किया है. दिविक ने एक असिस्टेंट फिल्ममेकर के तौर पर ‘पाहुना’ में काम किया था. फिल्म को पाखी.ए. टायरवाला ने डायरेक्ट किया था और इसे एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था. बैड्स ऑफ बॉलीवुड में दिविक के काम को काफी पसंद किया जा रहा है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/su60QhL
Leave a Reply