Bads of Bollywood: अरे बाप रे, 10-20 नहीं पूरे 50 कैमियो, बेटे आर्यन ने तोड़ा पिता शाहरुख का 18 साल पुराना रिकॉर्ड
Aryan Khan Bads of Bollywood Cameos: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का बुरा वक्त जा चुका है और अब एक बार फिर से एक्टर सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. शाहरुख ने एक इंटरव्यू में एडमिट किया था कि पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में अच्छा नहीं कर रही थीं लेकिन पठान के बाद सब बदल गया.
अब तो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने भी OTT पर अपना शानदार डेब्यू कर लिया है. उनकी सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड की प्रशंसा हर तरफ देखने को मिल रही है. लेकिन मामला सिर्फ इतना ही नहीं है. आर्यन ने अपना करियर शुरू करते ही अपने पिता का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन की सीरीज में लीड कास्ट तो लंबी है ही लेकिन इसके साथ सीरीज में ढेर सारे कैमियोज हैं. इस सीरीज में 50 के आसपास कैमियोज हैं जो इसे बेहद खास बनाते हैं. सीरीज में आमिर, शाहरुख, सलमान के अलावा अरशद वारसी, एस एस राजामौली, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, इमरान हाशमी, सिद्धांत चतुर्वेदी और सारा अली खान का कैमियो देखने को मिला है.
इसी के साथ आर्यन ने अपने ही पिता का 18 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इसके पहले सबसे ज्यादा कैमियोज शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम में देखने को मिले थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 30-32 कैमियो थे जिसकी चर्चा आज भी होती है. फिल्म में धर्मेंद्र, उर्मिला मातोंडकर, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती, रेखा और सलमान खान समेत कई स्टार्स के कैमियो थे.
ऐसे में ये तो साफ है कि आर्यन खान ने अपनी प्रतिभा से आते ही सभी को इंप्रेस कर दिया है. उन्होंने आते ही शाहरुख के अनूठे रिकॉर्ड पर हाथ मारा और पिता को ही पीछे छोड़ दिया. इस सीरीज की बात करें तो इसके कुल 7 एपिसोड्स हैं जिन्हें आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसका निर्देशन आर्यन खान ने किया है और गौरी खान ने ये सीरीज प्रोड्यूस की है. सीरीज में अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक है.
सीरीज के पहले पार्ट के खत्म होने के बाद अब दूसरे सीजन की चर्चा शुरू हो गई है. फैंस अभी से इस सीरीज को लेकर एक्साइटेड हैं. शाहरुख खान की बात करें तो बेटे के बाद अब वे अपनी बेटी सुहाना खान को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी में हैं. किंग फिल्म में दोनों बाप-बेटी की जोड़ी नजर आएगी. फिलहाल फिल्म की शूटिंग अभी जारी है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1fqKSu7
Leave a Reply