Ayodhya Blast: अयोध्या में भीषण धमाका, अवैध पटाखा फैक्ट्री में 5 की मौत
अयोध्या के पूरा कलंदर इलाके में आज एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण धमाके से पूरा क्षेत्र दहल गया. इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक ही परिवार के सभी पांच सदस्य शामिल हैं, जिससे पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. धमाका इतना शक्तिशाली था कि इसकी गूंज लगभग एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. विस्फोट के कारण मकान ढह गया और घर का मलबा लगभग 500 मीटर दूर तक बिखर गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए. जेसीबी मशीनों की मदद से मलबे को हटाने का काम तेजी से जारी है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lVvsktO
Leave a Reply