Awez ने दिया धोखा, टूटेगा रिश्ता? भड़कीं Nagma!
बिग बॉस से निकलने के बाद नगमा ने मीडिया से बात की. यहां वो आवेज का बचाव करती दिखीं. नगमा का कहना है दिसंबर के बाद वो शादी करेंगे. दरअसल बीबी हाउस में बसीर अली और अमाल मलिक ने आरोप लगाया कि आवेज ने नगमा को चीट किया था. उन्होंने डबल डेट किया था. अब आवेज पर उठे इन सवालों पर नगमा ने चुप्पी तोड़ी है.
Source: आज तक
Leave a Reply