Avika Gor Wedding: हो गई अविका-मिलिंद की शादी… सामने आई कपल की पहली तस्वीर, ढोल-नगाड़े पर झूमते दिखे पति पत्नी
टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा अविका गौर शो ‘पति पत्नी और पंगा’ पर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी हैं. एक्ट्रेस 30 सितंबर को नेशनल टेलीविजन पर अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. इस पल का इंतजार अविका के फैंस को काफी बेसब्री से था. नई शादीशुदा जोड़ी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, साथ ही कुछ वीडियो भी देखने को मिल रहे हैं, जिसमें दोनों ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते दिखाई दे रहे हैं.
अविका और मिलिंद ने ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर ही अपनी शादी का ऐलान किया था, जिसके बाद से तैयारियां शुरू हो गई थी. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में अविका की हल्दी और मेहंदी की फोटो और वीडियो भी सामने आ चुके हैं. लेकिन, अब दोनों ने शादी के बाद मीडिया से मुलाकात की है. हालांकि, कमाल की बात ये है कि मिलिंद स्कूटी पर सवार होकर अपनी बारात लेकर गए थे. इस दौरान उनके करीबी लोग शामिल थे, जो झूमते-नाचते दिख रहे थे.
स्कूटी पर लाई बारात
शादी के बाद पहली बार अविका और मिलिंद एक साथ दिखे, जिसमें वे दुल्हा-दुल्हन के तौर पर काफी कमाल के लग रहे थे. कपल की फोटोज तेजी से वायरल हो रही है और लोगइसे पसंद भी कर रहे हैं. कपल ने जून 2025 में सगाई की थी, जिसके बाद से दोनों को एक साथ शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में देखा गया.
हालांकि, शो के प्रीमियर के दौरान ही एक्ट्रेस ने सेट पर ही शादी करने की अनाउंसमेंट की थी. जिसके बाद से उनके फैंस इसके लिए बहुत एक्साइटेड थे.
कब होगा टेलिकास्ट?
दोनों की शादी सेट पर ही हुई है, लेकिन अभी इस एपिसोड के टेलिकास्ट में वक्त है. बताया जा रहा है कि ये एपिसोड 10 या 11 अक्टूबर तक टेलीकास्ट किया जाएगा.
28 सितंबर को कपल की मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसमें सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा आई थीं. दोनों के परिवार वाले और शो में शामिल सभी कंटेस्टेंट्स दोनों की शादी के सभी फंक्शन को काफी एंजॉय कर रहे हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HSRQVxy
Leave a Reply