इलाहाबाद विश्वविद्याल में आज एक नवंबर को ‘‘कांस्टीट्यूशन एंड कांस्टीट्यूशनलिज्म : द फिलोस्फी ऑफ डॉ. बीआर अंबेडकर’’ विषय पर सेमिनार आयोजित हो रहा है। इसमें CJI यानी भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही सेमिनार के पहले ही साइंस फैकेल्टी में नवनिर्मित बिल्डिंग का भी उद्घाटन होगा, इसमें न्यू केमेस्ट्री बिल्डिंग, लेक्चर थियेटर कांप्लेक्स व न्यू लाइब्रेरी बिल्डिंग शामिल है। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरूण भंसाली भी कार्यक्रम में विशिष्ट उपस्थिति के रूप में शामिल हैं। कार्यक्रम को देखते हुए विश्वविद्यालय कैंपस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस कार्यक्रम में बिल्कुल सेलेक्टेड लोग ही शामिल होंगे। स्टूडेंट्स व मीडिया को इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की जनंसपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने बताया कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। सेमिनार में CJI न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति अरूण भंसाली अपने विचार रखेंगे। इस दौरान CJI को सम्मान पत्र भी प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम सीनेट परिसर में स्थित प्रो. ईश्वर टोपा ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे से शुरू हो चुका है।
https://ift.tt/D3TPL2s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply