Athiya On KL Rahul Century: राहुल के ‘सीटी मार’ सेलिब्रशन पर फिदा हुईं पत्नी अथिया शेट्टी, शतक पर दिया ऐसा रिएक्शन
Athiya On KL Rahul Century: एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम अपने घर में वेस्टइंडीज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. दो दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थिति में है. खेल के दूसरे दिन भारत के तीन बल्लेबाजों केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल ने सेंचुरी लगाई. इनमें से राहुल के सेंचुरी लगाने के बाद का सेलिब्रेशन काफी वायरल हो रहा है. इस पर उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने भी रिएक्ट किया है.
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में सिर्फ 162 रनों पर समेट दिया था. इसके बाद भारतीय पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और राहुल ने की. जायसवाल तो 36 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, राहुल ने शतक जड़ दिया. शतक के बाद राहुल अंदाज में इसका जश्न मनाते हुए नजर आए. इस पर उनकी पत्नी अथिया भी फिदा हो गई.
राहुल की सेंचुरी पर क्या बोलीं अथिया?
केएल राहुल ने अहमदाबाद टेस्ट के दौरान अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक पूरा किया है. ये शतक इसलिए भी बेहद खास है, क्योंकि राहुल ने घरेलू सरजमीं पर 9 साल बाद टेस्ट शतक लगाया है. सोशल मीडिया पर फैंस, क्रिकेटर्स और पूर्व क्रिकेटर्स उनकी इस पारी की तारीफ कर रहे हैं. वहीं अथिया ने पति की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है, ”अपने बेस्ट के लिए सबसे बेस्ट.”
देखें राहुल का ‘सीटी मार’ सेलिब्रेशन
वेस्टइंडीज के खिलाफ राहुल ने 197 गेंदों में 100 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके निकले. शतक पूरा करने के बाद राहुल ने एक हाथ से अपना बल्ला उठाया और दूसरे हाथ से वो सीटी बजाते हुए दिखें. उनके इस नए सेलिब्रेशन को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसका वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Banger celebration by “KL Rahul” after his century against WI.#KLRahulhttps://t.co/5ldadEy6kV
— ` (@aayush_430) October 3, 2025
एक बेटी के पैरेंट्स हैं अथिया-राहुल
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने साल 2023 में मुंबई में शादी की थी. जबकि मार्च 2025 में दोनों के घर किलकारी गूंजी थी. कपल ने बेटी का वेलकम किया था, जिसका नाम उन्होंने इवारा रखा है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/j3qlF4m
Leave a Reply