Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 फाइनल में अभिषेक शर्मा तोड़ सकते हैं कोहली का रिकॉर्ड?

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले में युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है. अभिषेक शर्मा विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं. उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने के लिए फाइनल मैच में मात्र 11 रन बनाने होंगे. विराट कोहली ने 2014 के टी-20 विश्व कप में छह पारियों में 319 रन बनाए थे, जो अभी तक एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. अभिषेक शर्मा ने मौजूदा टी-20 एशिया कप में छह पारियों में 309 रन बनाकर इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं. उनका अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने विभिन्न टीमों के खिलाफ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. अभिषेक ने यूएई के खिलाफ 16 रन, ओमान के खिलाफ 15 गेंदों में 38 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 39 गेंदों में 74 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 37 गेंदों में 75 रन और श्रीलंका के खिलाफ 31 गेंदों में 61 रन बनाए हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2lkN8qf