DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को पंचायत और नगर निगम चुनावों के लिए मतगणना जारी है, जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के सचिव तरु तालो के अनुसार 27 जिलों के 45 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई


ईटानगर नगर निगम (आईएमसी) और पासीघाट नगर परिषद (पीएमसी) के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का उपयोग किया गया है, जबकि पंचायत चुनाव के लिए मतपत्रों की गिनती की जा रही है।

पंचायत चुनावों के लिए 186 जिला परिषद सदस्य (जेडपीएम) सीट की गिनती की जा रही है, जबकि कुल 245 सीट में से 59 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
ग्राम पंचायत (जीपी) श्रेणी में 6,227 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि बाकी 1,947 सीट के लिए मतदान हुआ।

तालो ने बताया कि 15 दिसंबर को आईएमसी के 16 वार्ड और पीएमसी के आठ वार्ड के लिए चुनाव हुए थे जबकि ईटानगर में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के चार उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।

राज्य में पंचायत चुनाव के लिए लगभग 75 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए ईटानगर नगर निगम चुनाव में 51.39 प्रतिशत और पासीघाट नगर परिषद चुनाव में 60.95 प्रतिशत मतदान हुआ।


https://ift.tt/5YDWsgM

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *