Arbaaz Khan Baby: 58 साल की उम्र में फिर पापा बने अरबाज खान, पत्नी शूरा ने बेटी को जन्म दिया

Arbaaz Khan Baby: 58 साल की उम्र में फिर पापा बने अरबाज खान, पत्नी शूरा ने बेटी को जन्म दिया

Arbaaz Khan Sshura Khan Baby: 58 साल के अरबाज खान एक बार फिर पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी शूरा खान ने मुंबई में रविवार (5 अक्टूबर) को एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है. इस खबर के आने के बाद खान परिवार खुशियां मना रहा है और घर में जश्न का माहौल है. ये खुशियां सलीम खान के परिवार को कई सालों के बाद मिली हैं.

अरबाज खान की पत्नी शूरा खान को शनिवार सुबह खार इलाके के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब ये खबर आई थी कि शुरा प्रेग्नेंट हैं और अरबाज फिर से पापा बनेंगे तो उनके परिवार में बेबी का इंतज़ार हो रहा था. आखिरकार 5 अक्टूबर को ये खुशखबरी परिवार को मिली है. गौरतलब है कि अरबाज दूसरी बार पिता बने हैं. पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से भी उन्हें एक बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है.

खबर अपडेट हो रही है…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SO2oxNh