Arattai के बाद Zoho ने लॉन्च किया Vani प्लेटफार्म, टीमवर्क होगा और भी आसान, जानें क्या है खासियत

Arattai के बाद Zoho ने लॉन्च किया Vani प्लेटफार्म, टीमवर्क होगा और भी आसान, जानें क्या है खासियत

Zoho Vani: भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho ने Arattai की सफलता के बाद अब अपना नया विजुअल कोलैबोरेशन प्लेटफॉर्म Vani लॉन्च कर दिया है. यह प्लेटफॉर्म हाइब्रिड और रिमोट टीमों के लिए डिजाइन किया गया है, जो आइडियाज को विजुअल रूप में समझने, उन पर सहयोग करने और तुरंत एक्शन में बदलने में मदद करता है. Zoho का दावा है कि यह टूल टीमवर्क के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है.

Vani क्या है?

Zoho का नया प्लेटफॉर्म Vani पारंपरिक चैट या डॉक्यूमेंट शेयरिंग टूल से अलग है. यह एक डिजिटल कैनवस उपलब्ध कराता है, जहां टीमें माइंड मैप्स, वर्कफ्लो और डायग्राम बनाकर अपने आइडियाज को विजुअलाइज कर सकती हैं. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि यह प्लेटफॉर्म खासतौर पर हाइब्रिड और रिमोट टीमों के लिए डिजाइन किया गया है.

Vani की प्रमुख खूबियां

Vani में अनलिमिटेड व्हाइटबोर्ड स्पेस मिलता है जहां टीम रियल-टाइम में ब्रेनस्टॉर्मिंग कर सकती है. इसके AI टूल्स फ्लोचार्ट और माइंड मैप्स तुरंत जनरेट कर सकते हैं. साथ ही इसमें बिल्ट-इन वीडियो मीटिंग्स, वॉइस नोट्स और इमोजी रिएक्शंस जैसे फीचर्स टीमवर्क को आसान बनाते हैं. खास बात यह है कि यूजर्स यहां सीधे वर्कफ्लो और डिलीवेरेबल्स भी मैनेज कर सकते हैं.

किसके लिए है Vani

इसकी मदद से मार्केटिंग टीमें कैंपेन डिजाइन और कस्टमर जर्नी बना सकती हैं. प्रोडक्ट टीमें रोडमैप और फीचर कंपैरिजन कर सकती हैं. डिजाइन टीमें मूडबोर्ड और वायरफ्रेम तैयार कर सकती हैं. इंजीनियरिंग टीमें सिस्टम फ्लो और स्प्रिंट्स की प्लानिंग कर सकती हैं. सेल्स टीम भी इसमें लाइव प्रपोजल और फीडबैक शेयर कर सकती है.

Vani में AI की भूमिका

Zoho ने Vani को AI-इंटीग्रेटेड बनाया है. यह यूजर्स को डिस्कशन का सारांश देने, डायग्राम जनरेट करने और अगले स्टेप ऑटोमेट करने में मदद करता है. यानी AI यहां एक साइलेंट कोलैबोरेटर के रूप में काम करता है जो टीमवर्क को तेज और आसान बनाता है.

क्यों अलग है Zoho Vani

Vani की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सिर्फ ब्रेनस्टॉर्मिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि टीमों को सीधे आइडिया से एक्शन तक पहुंचने में मदद करता है. Zoho इसे “Visualise. Collaborate. Execute.” की नई रफ्तार बताता है, जो खासकर ग्लोबल और हाइब्रिड टीमों के लिए कामकाज के तरीके को पूरी तरह बदल सकती है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8GqWQkw