Anushka Sharma: ‘उससे ज्यादा घमंडी इंसान नहीं देखा…’ प्रियंका चोपड़ा के ऑनस्क्रीन पति को रॉड से मारना चाहती थीं अनुष्का शर्मा

Anushka Sharma: ‘उससे ज्यादा घमंडी इंसान नहीं देखा…’ प्रियंका चोपड़ा के ऑनस्क्रीन पति को रॉड से मारना चाहती थीं अनुष्का शर्मा

Anushka Sharma Angry: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा के बीच एक बार बहसबाजी हो गई थी. दोनों के बीच की बहस एक अभिनेता की वजह से हुई थी. दरअसल वो एक्टर एक वक्त पर इन दोनों ही मशहूर हसीनाओं के साथ काम कर रहा था. एक पिक्चर में उसने प्रियंका के पति का किरदार निभाया था. उस वक्त अनुष्का ने एक्टर पर भड़कते हुए उन्हें घमंडी तक कह दिया था और उन्हें रॉड से मारने तक की बात कह दी थी.

जिस अभिनेता को लेकर अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा के बीच बहस हुई थी वो अभिनेता ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में काम कर चुका है. उनका नाम है दर्शन कुमार. दर्शन ने अनुष्का के साथ ‘NH10’ और प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘मैरी कॉम’ में काम किया था. NH10 में दर्शन ने निगेटिव रोल निभाया था. जबकि मैरी कॉम में वो प्रियंका के पति के रोल में थे.

अनुष्का बोलीं- उससे ज्यादा घमंडी इंसान नहीं देखा

जिस किस्से के बारे में हम आपको बता रहे हैं वो किस्सा खुद दर्शन ने एक इंटरव्यू के दौरान सुनाया था. उन्होंने बताया था कि वो दोनों फिल्मों की शूटिंग एक साथ कर रहे थे. तब प्रियंका और अनुष्का दोनों के मन में ही दर्शन को लेकर अलग-अलग विचार थे. जहां दर्शन को अनुष्का घमंडी समझती थीं तो वहीं प्रियंका उन्हें स्वीट और अच्छा इंसान समझती थीं.

View this post on Instagram

A post shared by Darshan Kumaar (@darshankumaar)

दर्शन कुमार ने अपने इंटरव्यू में कहा था, ”अनुष्का और प्रियंका अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान मिलीं और मेरे बारे में उन्होंने बातें की थीं. प्रियंका ने कहा था कि दर्शन बहुत प्यारा, मेहनती और अच्छा एक्टर है. तो अनुष्का बोली, ‘कहां?’ मैंने उससे ज्यादा घमंडी इंसान नहीं देखा. दोनों ने मुझे लेकर बहस की थी.”

एक्टर को रॉड से मारना चाहती थीं अनुष्का

दर्शन कुमार ने आगे बताया था कि अनुष्का समझती थीं कि मेरा रवैया इसी तरह का है. उन्होंने एक बार मजाक में किसी से कहा था, ”क्लाइमैक्स में इसे अच्छे से रॉड मारूंगी.” बता दें कि दर्शन लंबे वक्त से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. बतौर लीड एक्टर उनकी शुरुआत मैरी कॉम फिल्म से हुई थी. उन्होंने फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी काम किया है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DyOxbtT