Ankita Lokhande Pregnancy: मां बनने वाली हैं अंकिता लोखंडे? इंस्टा पोस्ट से दिया ये तगड़ा हिंट

Ankita Lokhande Pregnancy: मां बनने वाली हैं अंकिता लोखंडे? इंस्टा पोस्ट से दिया ये तगड़ा हिंट

अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के घर खुशखबरी आने वाली है, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को इस बात का हिंट दिया है. कपल की शादी को 4 साल हो चुके हैं और इस बीच कई बार अंकिता की प्रेग्नेंसी की खबर सामनेचुकी है, हालांकि एक्ट्रेस ने हर बार इन खबरों को गलत बताया है. लेकिन, इस बार एक्ट्रेस ने खुद अपने ही पोस्टमें अपने फ्यूचर बच्चे की बात का जिक्र किया है.

साल 2021 में अंकिता लोखंडे और विकी जैन शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों कपल रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसके बाद से लोग इस जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. हालांकि, अंकिता के फैंस को उनकी प्रेग्नेंसी की खबर का बेसब्री से इंतजार है और एक बार फिर से ये खबर फैलना शुरू हो गई है. दरअसल, एक्ट्रेस ने खुद अपने दोस्त को बर्थडे विश करते हुए अपने बच्चे की बात की और उसकी फिक्र करने की बात लिखी है.

फ्यूचर चाइल्ड का जिक्र

अंकिता ने प्रोड्यूसर संदीप सिंह को बर्थडे विश करते हुए फोटो शेयर की है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा है, “हैप्पी बर्थडे संदीप, ईश्वर तुम्हें हमेशा खुश रखे. मैंने फोन करने की कोशिश की, लेकिन हमेशा की तरह तुम्हारा फ़ोन नहीं लगा. फिर भी, मैं तुम्हें बताना चाहती हूं कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहने के लिए कितनी शुक्रगुजार हूं. तुम एक अद्भुत इंसान हो और जिस तरह से तुम मेरे और विकी के बारे में इतना कुछ व्यक्त करते हो, हमारे फ्यूचर चाइल्डके बारे में भी इतनी चिंता दिखाते हो यह मुझे बहुत छू गया.”

View this post on Instagram

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

फैंस पूछने लगे सवाल

अंकिता की हालिया पोस्ट पर उनके फैंस ने सवालों की बाढ़ ला दी है. एक यूजर ने लिखा, “फ्यूचर चाइ्ल्ड !! रुको क्या? क्या तुम…” दूसरे ने कमेंट किया, “क्या तुम उम्मीद कर रही हो, वाह, बधाई हो.” यह पहली बार नहीं है जब अंकिता ने प्रग्नेंट होने की ओर इशारा किया है. कुछ महीने पहले, ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के फिनाले में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था, “मैं दौड़ नहीं सकती, मैं प्रेग्नेंट हूं,” जिससे अटकलें लगना शुरू हो गयाथा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/E8Fna24