Anil Kapoor Film: ‘किंग’-‘अल्फा’ से पहले अनिल कपूर काटेंगे भौकाल! अगली फिल्म पर आया झन्नाटेदार अपडेट
Anil Kapoor Film: इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. तो कुछ पर लगातार काम भी किया जा रहा है. जिसका ऐलान काफी वक्त पहले ही कर दिया गया था. 68 साल की उम्र में धमाल मचा रहे अनिल कपूर भी लगातार काम कर रहे हैं. कुछ वक्त पहले ही उनकी YRF में एंट्री हुई. वो सभी फिल्मों में बतौर रॉ चीफ नजर आएंगे. एक्टर ने इस किरदार की शुरुआत ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ से की. पर सबसे महंगी फिल्म ही पिट गई और उनका एक्शन भी काम नहीं आया. अब एक्टर कई फिल्मों का हिस्सा बनने वाले हैं. जिसमें शाहरुख खान की ‘किंग’ भी शामिल है. इसी बीच अपनी बड़ी फिल्म पर अपडेट दिया है.
अनिल कपूर पिछली बार ‘वॉर 2’ में नजर आए थे. हाल ही में उनकी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सूबेदार’ से बड़ा अपडेट आया है. दरअसल फिल्म का टीजर पहले ही सामने आ गया था. अब डायरेक्टर Suresh Triveni के किस पोस्ट ने फैन्स को खुश कर दिया है, जान लीजिए.
अनिल कपूर की अगली फिल्म पर धांसू अपडेट
हाल ही में अनिल कपूर की फिल्म के डायरेक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें अनिल कपूर और सौरभ शुक्ला एक साथ डबिंग करते नजर आ रहे हैं. साथ ही कैप्शन लिखा कि- फिल्म स्कूल. साथ ही नई रिपोर्ट से जानकारी मिली कि एक्टर ने सूबेदार की डबिंग फाइनली कंप्लीट कर ली है. दरअसल अनिल कपूर फिल्म में सूबेदार अर्जुन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. जिनकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव रहे. न सिर्फ ड्यूटी, बल्कि पर्सनल लाइफ की कहानी को भी बड़े पर्दे पर लाया जाएगा. कुछ वक्त पहले अनिल कपूर ने भी एक अपडेट शेयर किया था. गौर से सुनो सूबेदार बोल रहा है. वो तस्वीर भी डबिंग बूथ से थी.
इस साल फरवरी में ही अनिल कपूर फिल्म का शूट कंप्लीट कर चुके हैं. जिसका अपडेट एक्टर ने शेयर किया था. अब फाइनली डबिंग भी हो चुकी है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही एक्टर की तरफ से नया अपडेट रिलीज डेट के साथ शेयर किया जाएगा.
View this post on Instagram
अनिल कपूर को बड़ा मौका
अनिल कपूर को सबसे बड़ा मौका YRF वालों ने दिया है. वो अब इस यूनिवर्स की सारी फिल्मों में होंगे. साथ ही पठान बने शाहरुख खान और टाइगर बने सलमान खान के सीनियर का किरदार निभाएंगे. हालांकि, कहा जा रहा है कि किंग में भी शाहरुख खान के सीनियर होंगे. जो मैटॉर वाला रोल करने वाले हैं. देखना होगा कि किस अंदाज में दिखेंगे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/s7LrJ2n
Leave a Reply