Aneet Ahaan Dating: अहान पांडे-अनीत पड्डा ने कंफर्म किया रिश्ता? एक्टर की रोमांटिक पोस्ट ने बढ़ाई चर्चा

Aneet Ahaan Dating: अहान पांडे-अनीत पड्डा ने कंफर्म किया रिश्ता? एक्टर की रोमांटिक पोस्ट ने बढ़ाई चर्चा

अहान पांडे और अनीत पड्डा ने इस साल अपनी फिल्म ‘सैयारा‘ से काफी तारीफें बटोरी हैं. धमाकेदार शुरुआत के साथ ही दोनों ने काफी फेम भी पाया है. ‘सैयारा‘ 18 जुलाई को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया. लोगों को अहान और अनीत की ऑनस्क्रीन जोड़ी भी काफी कमाल की लगी थी. हालांकि, कुछ वक्त बाद से दोनों के असल रोमांस की खबरें सामने आने लगी थी. लेकिन, अब ऐसा लग रहा है कि अहान खुद अपनी तरफ से इन खबरों को कंफर्म कर रहे हैं.

अहान पांडे ने मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा‘ से डेब्यू किया है और अनीत ने भी इसी फिल्म में पहली बार लीड रोल निभाया है. ये फिल्म एक लव स्टोरी है, जो लोगों को काफी पसंद आई. फिल्म की कहानी, गाने के साथ ही लोगों ने अहान और अनीत को भी साथ में काफी पसंद किया. लेकिन, दोनों का ऑन स्क्रीन रोमांस अब ऑफ स्क्रीन भी साफ देखा जा सकता है. हालांकि, अफवाह थी कि दोनों फिल्म के बाद से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन, अब नई पोस्ट में इसे कंफर्म माना जा सकता है.

फोटो की है शेयर

दरअसल, अनीत 14 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं, उससे पहले ही अहान ने उनके साथ अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है. दोनों की फोटो किसी कॉन्सर्ट की है, जिसे वो एंजॉय करते दिख रहे हैं. अहान ने अपनी स्टोरी पर अनीत के साथ फोटो शेयर की है. जिसमें से एक में दोनों करीब आकर कॉन्सर्ट का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. इस तस्वीर में अहान की आंखें बंद हैं, तो वहीं अनीत झूमती दिख रही हैं.

Ahaan Panday Aneet Panday

कंफर्म किया रिश्ता

वहीं दूसरी फोटो में अनीत आतिशबाजी को देखते हुए नजर आ रही हैं. हालांकि, आखिरी वीडियो में अहान अपना और अनीत का कॉन्सर्ट रिस्टबैंड दिखाते हुए कैमरे को अनीत की तरफ करते दिख रहे हैं और अनीत मुस्कुराते हुए देख रही होती हैं. हालांकि, अहान के इस पोस्ट को लोग उनके रिलेशनशिप की कंफर्मेशन मान रहे हैं. हालांकि, ‘सैयारा‘ के रिलीज के दौरान कई रिपोर्ट्स में दोनों के नजदीकियों के बारे में बात की गई थी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SGBpE15