लोकसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन किशनगंज से कांग्रेस सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अनशन शुरू कर दिया। उनकी प्रमुख मांग है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के किशनगंज सेंटर का बंद पड़ा निर्माण कार्य तुरंत शुरू किया जाए। छह साल से संसद से सड़क तक लड़ाई लड़ रहा हूं सांसद जावेद ने कहा कि वे पिछले छह वर्षों से लगातार इस मुद्दे को उठाते आ रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार परियोजना पर दोहरे मापदंड अपना रही है।उन्होंने बताया कि 224 एकड़ में प्रस्तावित AMU सेंटर का काम 2018 से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की रोक के कारण ठप पड़ा है। सिर्फ कंपाउंड वॉल बनाकर काम रोक दिया गया। उसी इलाके में अन्य प्रोजेक्ट मिले मंजूरी, AMU को क्यों रोका गया? सांसद ने आरोप लगाया कि महानंदा नदी किनारे ही डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम कृषि महाविद्यालय का भवन बन चुका है। मोजाबाड़ी पुल के पास बड़ी पुलिस लाइन का निर्माण भी तेजी से चल रहा है, फिर पर्यावरणीय मंजूरी न होने का हवाला सिर्फ AMU सेंटर के लिए ही क्यों? लिखित आश्वासन मिलने तक जारी रहेगा अनशन डॉ. जावेद ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार लिखित रूप से निर्माण कार्य शुरू करने की तारीख नहीं देती, वे गांधी प्रतिमा के सामने अनशन जारी रखेंगे।कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार जानबूझकर AMU सेंटर को अटकाए हुए है। सीमांचल में फिर उभरा AMU सेंटर का मुद्दा AMU किशनगंज सेंटर को 2014 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने मंजूरी दी थी, लेकिन 2018 में NGT ने रोक लगा दी।किशनगंज और सीमांचल में इस मुद्दे ने फिर से जोर पकड़ लिया है।स्थानीय लोग, छात्र संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता सांसद के आंदोलन के समर्थन में आ गए हैं। लोगों का कहना है कि शिक्षा के लिहाज से पिछड़े सीमांचल क्षेत्र में AMU सेंटर एक बड़ी उम्मीद है, और इसका निर्माण शुरू होना बेहद जरूरी है।
https://ift.tt/BEn6XIh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply