Amitabh Bachchan Birthday: इस चीज को भूलने की कोशिश कर रहे हैं अमिताभ बच्चन, बर्थडे पर किया बड़ा खुलासा
Amitabh Bachchan Birthday: ‘सदी के महानायक’, ‘एंग्री यंग मैन’ ‘बॉलीवुड के शहंशाह’ और ‘बिग बी’, फैंस ने ये सभी नाम दिए हैं हिंदी और भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े और सम्मानित कलाकार अमिताभ बच्चन को. अमिताभ बच्चन आज अपना 83वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर बिग बी को देश-दुनिया से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक बिग बी को बर्थडे विश कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में 56 सालों से राज कर रहे हैं. बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाली बिग बी छोटे पर्दे पर अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से भी खास पहचान बना चुके हैं. वहीं वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अपने बर्थडे के मौके पर बिग बी ने अपने पिता और मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की एक पंक्ति को पोस्ट किया.
क्या भूल रहे हैं अमिताभ बच्चन?
अमिताभ बच्चन को इंस्टाग्राम से लेकर एक्स तक पर फैंस और मशहूर हस्तियां बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं बिग बी ने भी अपने जन्मदिन पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने एक्स एकांउट पर पिता की पंक्ति, ”दिन जल्दी-जल्दी ढलता है…मैं सीख रहा हूं सीखा ज्ञान भुलाना.” शेयर की है.
T 5528 –
‘दिन जल्दी-जल्दी ढलता है’-
‘मैं सीख रहा हूँ सीखा ज्ञान भुलाना’ –
~ Harivansh Rai Bachchan— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 11, 2025
कोलकाता में नौकरी करते थे अमिताभ
अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में बतौर हीरो अपनी शुरुआत करने से पहले कोलकाता में सात से आठ साल तक गुजारे थे. वो यहां पर नौकरी करते थे. उन्होंने अपने टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में खुलासा किया था कि उन्होंने कोलकाता में 60 के दशक में मैनेजिंग एजेंसी होम फर्म में एग्जीक्यूटिव के पद पर काम किया था. उस वक्त बिग बी को 500 रुपये महीना सैलरी मिली थी, जबकि अब वो बॉलीवुड के सबसे रईस एक्टर्स में से एक हैं.
बिग बी की बेहतरीन फिल्में
कोलकाता की नौकरी छोड़ने के बाद अमिताभ बॉलीवुड में नाम बनाने के लिए मुंबई आ गए थे. उन्होंने 1969 की फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से डेब्यू किया था. बिग बी अपने 56 साल के करियर में ‘आनंद’, ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘शोले’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘नसीब’, ‘कुली’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘मर्द’, ‘खुदा गवाह’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘पीकू’, ‘पिंक’, ‘कल्कि 289 एडी’, ‘डॉन’, ‘कभी खुशी-कभी गम’, ‘शराबी’, ‘मोहब्बतें’, ‘बागबान’, ‘पा’ और ‘सरकार’ जैसी कई यादगार फिल्में दें चुके हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JBMij9o
Leave a Reply