Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन ने डीयू के इस काॅलेज से की है पढ़ाई, जानें कैसे मिलता है एडमिशन
Amitabh Bachchan Birthday: हिंदी सिनेमा के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज, 11 अक्टूबर को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड में लोग उन्हें बिग बी कहते हैं. उनके पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी के प्रसुद्ध कवि थे और उनकी मां तेजी बच्चन सामाजिक कार्यकर्ता थी. अभिनय के साथ-साथ अमिताभ बच्च पढ़ाई में भी कम नहीं थे. आइए जानते हैं कि उन्होंने किस स्कूल-काॅलेज से पढ़ाई की है और उनके पास कौन सी डिग्री है.
अभिताभ बच्चन 1984 से 1987 तक लोकसभा सदस्य भी रहे हैं. वह अब तक 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. 80 के दशक में वह उस समय के सबसे पढ़े लिखे अभिनेताओं में से एक थे. उनका जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को हुआ था.
Amitabh Bachchan Education: किस स्कूल से की है शुरूआती पढ़ाई?
उनकी शुरूआती पढ़ाई इलाहाबाद अब प्रयागराज जिले के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पूरी हुई है. उसके बाद उन्होंने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में दाखिला लिया था. वहां से उन्हें नाटक में रुचि पैदा हुई और वह स्कूल के वार्षिक नाटक में उत्साहपूर्वक शामिल होते थे. अभिनय के प्रति उनका यह जुनून उनकी मां तेजी बच्चन की देन था, जो स्वयं भी नाटकों में हिस्सा लेती थी.
Amitabh Bachchan College: किस काॅलेज से की है पढ़ाई?
शेरवुड कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमिताभ बच्चन ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने बीएससी की डिग्री हासिल की. पढ़ाई पूरी करने के बाद वह नौकरी की तलाश में कोलकाता चले गए. कोलकाता में अमिताभ बच्चन एक शिपिंग कंपनी, बर्ड एंड कंपनी में बिजनेस एक्जीक्यूटिव के रूप में काम करते थे. उनकी पहली सैलरी 400 रुपए प्रति माह थी.
Amitabh Bachchan: डीयू के जिस काॅलेज से अमिताभ ने की पढ़ाई, वहां कैसे मिलता है दाखिला?
किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय का सबसे फेमस काॅलेज हैं. यहां के अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिला सीयूईटी यूजी परीक्षा के जरिए होता है. सीयूईटी का आयोजन हर साल देश भर में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से किया जाता है. एग्जाम नेशनल लेवल पर आयोजित किया जाता है, जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल होते हैं.
ये भी पढ़ें – रैंक 6 से क्रैक किया UPSC, IPS के बाद बनी IAS, जानें कौन हैं कोमल
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RnD7aO9
Leave a Reply