Amethi News: बच्ची को जबरन पकड़कर कमरे में ले जा रहा था बुजुर्ग, जान बचाकर भागी… रिश्ते में दादा लगता है आरोपी

Amethi News: बच्ची को जबरन पकड़कर कमरे में ले जा रहा था बुजुर्ग, जान बचाकर भागी… रिश्ते में दादा लगता है आरोपी

उत्तर प्रदेश के अमेठी में रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग अपने ही छोटे भाई की बेटी की बेटी के साथ आए दिन छेड़छाड़ करता था. एक दिन उसे पकड़ कर जबरदस्ती कमरे में ले जा रहा था. जिसके बाद लड़की ने किसी तरह अपनी जान बचाई और वहां से भाग गई. इसके बाद बच्ची ने आपबीती घरवालों को सुनाई. पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंची और दादा की शिकायत की है. बुजुर्ग का अश्वशील हरकत का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

मामला अमेठी कोतवाली के एक गांव का है, जहां का रहने वाला एक बुजुर्ग जिसका नाम शंकर यादव है, ने अपने ही सगे छोटे भाई की बेटी की बेटी को हवस का शिकार बनाने के लिए उसके साथ छेड़खानी की. हद तो तब हो गई जब उसे दादा पकड़कर कमरे में ले जाने लगा. इसके बाद इस घिनौने मामले का राज खुला.

पीड़िता और मां ने बताई आप बीती

पीड़िता और उसकी मां ने बताया कि बुजुर्ग हमारे दादा लगाते हैं जिनका नाम शंकर यादव है. दादा उनकी बेटी के साथ आए दिन छेड़खानी करता रहता था. लेकिन बेटी ने कभी घर की वजह से ज्यादा तूल नहीं दिया. दादा का गलत हरकत करते हुए वीडियो भी है. जब दादा गांव की महिलाओं को देखता है तो इस तरह की हरकत करता है. वहीं पीड़िता ने बताया कि उसे जबरजस्ती पकड़ कर दादा को कमरे में ले जा रहा था. गलत जगह हाथ भी लगा रहे थे. बच्ची ने बताया कि वह किसी तरह जान बचाकर घर गई. अपने घरवालों को बताया ये हमको कई महीनों से परेशान करते रहते हैं.

पीड़िता का पुलिस पर आरोप

पीड़िता और उसकी मां का आरोप है कि वह तीन दिन से लगातार थाने का चक्कर लगा रही है. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. सुबह से किराया लगा कर आते हैं दिन भर थाने में बैठाए रखते हैं. पुलिस लगातार उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ये कह रही पुलिस

मामले में अमेठी सर्किल सीओ मनोज मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिली है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है, आरोप सही पाए गए तो बुजुर्ग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dfXzqh5