Akshay Kumar Film: 16 सेकंड में अक्षय कुमार ने उड़ाया ऐसा गर्दा, ये खूंखार लुक देख सैफ अली खान भी डरेंगे!
Akshay Kumar New Film: जब अक्षय कुमार की कई बड़ी फिल्मों को जनता ने नकार दिया. उस वक्त भी खिलाड़ी कुमार ने हार नहीं मानी. जिस अंदाज में वो हर साल काम करते हैं, ठीक उसी तरह फिल्में करते रहे. कुछ गलतियों हुईं, पर उसके बाद अक्षय कुमार काफी पहले ही ट्रैक पर लौटना शुरू कर चुके थे. अब फाइनली वो खिलाड़ी वापस आ चुका है. इस साल उनकी 4 फिल्में रिलीज हुईं. स्काईफोर्स, केसरी चैप्टर 1 और हासफुल 5 ने भी ठीक-ठाक कमाई की. पर ‘जॉली एलएलबी 3’ लोगों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रही. अब उनकी एक बड़ी फिल्म पर अपडेट आया है. 16 सेकंड के वीडियो से एक्टर ने कैसे गर्दा उड़ा दिया?
दरअसल अक्षय कुमार की साल 2026 में कुछ बड़ी और बेहतरीन फिल्में दस्तक देने वाली हैं. जिनका बेसब्री से इंतजार भी किया जा रहा है. इनमें प्रियदर्शन की फिल्म Haiwaan भी शामिल है. दरअसल इसमें अक्षय कुमार के अपोजिट सैफ अली खान काम कर रहे हैं. पर अक्षय ने हाल ही में कंफर्म किया था कि वो खुद विलेन बन रहे हैं. अब एक वीडियो पोस्ट किया है.
16 सेकंड में अक्षय का खूंखार अंदाज
अक्षय कुमार ने कुछ घंटे पहले ही एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो गाड़ी के पीछे खड़े होकर देखते हैं. हालांकि, एक्टर का लुक एकदम सिंपल है. फुल स्लीव टी-शर्ट और छोटे-छोटे बाल. पर वीडियो के बैकग्राउंड में जो सीटी वाली ट्यून बज रही है, वो उनके किरदार को और खूंखार तरह से पेश कर रही है. यह महज 16 सेकंड का वीडियो है. जिसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि- हैवान का आखिरी शेड्यूल. क्या जर्नी थी यहां तक की. इस किरदार ने मुझे कई तरीके से पुश किया. साथ ही सरप्राइज भी किया. प्रियदर्शन सर को भी टैग करते हुए थैंक्यू बोलते दिखे. साथ ही सैफ अली खान के लिए लिखा- हंसी और ऑनस्क्रीन मोंमेट्स के लिए शुक्रिया.
दरअसल अक्षय कुमार पहले भी नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं. पर यह फिल्म कई मायनों से स्पेशल है. पहले तो यह मोहनलाल की सुपरहिट फिल्म Oppam का रीमेक है. जिसे काफी प्यार मिला था, साथ ही प्रियदर्शन ने ही बनाया था. वहीं, अक्षय कुमार के ऊपर काफी जिम्मेदारी भी है कि इस रोल में बेहतरीन परफॉर्म करे. क्योंकि रीमेक होने के चलते अक्सर पिछली फिल्म से तुलना भी की जाती है.
View this post on Instagram
अक्षय कुमार के पास बड़ा मौका
अक्षय कुमार इस वक्त प्रियदर्शन के साथ तीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं. जिसमें भूत बंगला का शूट लंबे वक्त पहले ही खत्म हो चुका है. अब हैवान का भी काम कंप्लीट कर लिया. बस हेरा-फेरी 3 बची है. दरअसल यह जोड़ी पहले भी खूब धूम मचा चुकी है. अब फैन्स को कमबैक का इंतजार है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2mpanPD
Leave a Reply