समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से अपील की कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान ‘‘मानसिक और शारीरिक रूप से आहत’’ होकर अपनी जान गंवाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए।
सपा प्रमुख ने इन मृतकों के परिजनों के लिए सपा की तरफ से दो-दो लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
यादव ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में एसआईआर के दौरान मानसिक और शारीरिक रूप से आहत होने के कारण जिन लोगों की जान जा रही है, उनके लिए निर्वाचन आयोग से ये सीधी अपील है कि वो एक करोड़ रुपये का मुआवजा दे।’’
उन्होंने अपनी पार्टी की ओर से मृतकों के आश्रितों की सहायता की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हम भी प्रत्येक मृतक के आश्रित को दो लाख रुपये की सहायता राशि देने का संकल्प लेते हैं।’’
यादव ने फतेहपुर की एक खबर का वीडियो भी साझा किया जिसमें दिखाया गया कि एक लेखपाल ने कथित रूप से काम का अत्यधिक दबाव होने के कारण अपनी शादी से एक दिन पहले आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, बिंदकी तहसील के खजुआ ब्लॉक में तैनात लेखपाल सुधीर कुमार का शव मंगलवार सुबह उनके कमरे में लटका मिला। सुधीर को हाल ही में जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर जिम्मेदारियां दी गई थीं।
सुधीर की मंगेतर काजल ने कहा कि उन पर काम का बहुत अधिक दबाव था, जिससे वह काफी परेशान रहते थे।
https://ift.tt/3gbr7an
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply