Ajay Devgn V/s Govinda: जब बॉक्स ऑफिस पर भिड़े थे अजय देवगन और गोविंदा, दोनों को हुआ था नुकसान
Ajay Devgn Film Vs Govinda Film Box Office Clash: बॉलीवुड में ऐसा अक्सर देखने को मिलता है जब दो बड़े दिग्गज आमने-सामने आते हैं तो एक को नुकसान झेलना पडता है और दूसरे को होता है फायदा. बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा कई बार हुआ है, जब दो बड़े कलाकार की फिल्में एक ही साथ रिलीज हुईं. हालांकि आज से 26 साल पहले जब दो बड़े कलाकार अजय देवगन और गोविंदा एक दूसरे से टकराए थे तो फायदा किसी को भी नहीं हुआ था. बल्कि दोनों दिग्गजों को टिकट खिड़की पर नुकसान ही झेलना पड़ा था.
यहां बात हो रही है अजय देवगन की फिल्म ‘दिल क्या करे’ और गोविंदा की पिक्चर ‘हम तुम पे मरते हैं’ की. ये दोनों ही फिल्में 26 साल पहले साल 1999 में 24 सितंबर को एक साथ बड़े पर्दे पर आई थी. आइए जानते हैं कि आखिर दोनों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल हुआ था और अजय देवगन एवं गोविंदा की टक्कर कैसी रही थी?
‘दिल क्या करे’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अजय देवगन के साथ फिल्म दिल क्या करे में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस काजोल लीड रोल में नजर आई थीं. जबकि महिमा चौधरी और चंद्रचूड़ सिंह जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा थे. इसका डायरेक्शन प्रकाश झा ने किया था. जबकि इसे अजय के पैरेंट्स ने प्रोड्यूस किया था. बताया जाता है कि अजय और काजोल की दिल क्या करे ने भारत में अपने बजट से भी कम 8 करोड़ 90 लाख रुपये की कमाई की थी. इसका बजट 9 करोड़ रुपये था.
‘हम तुम पे मरते हैं’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अब बात करते हैं गोविंदा की फिल्म ‘हम तुम पे मरते हैं’ की. तो आपको बता दें कि इसका हाल भी बॉक्स ऑफिस पर अजय की फिल्म की तरह ही हुआ था. गोविंदा की फिल्म भी अपना बजट नहीं निकाल पाई थी. इसका डायरेक्शन नभकुमार ने किया था और इसमें गोविंदा ने उर्मिला मातोंडकर के अपोजिट काम किया था. जबकि डिंपल कपाड़िया, परेश रावल और जॉनी लीवर भी फिल्म का हिस्सा थे. पिक्चर ने 6 करोड़ 23 लाख का कलेक्शन किया था, जबकि इसका बजट 6 करोड़ 75 लाख रुपये था.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/M9XqmtP
Leave a Reply