Airtel Plan: 199 रुपए में 28 दिन की वैलिडिटी, इस सस्ते प्लान में डेटा के साथ AI का भी फायदा
Recharge Plan under 200: Airtel के पास प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नहीं बल्कि कई शानदार प्लान्स उपलब्ध हैं. अगर आप भी एयरटेल कंपनी की प्रीपेड सिम चलाते हैं और 200 रुपए से कम कीमत में 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं तो हमारी आज की ये खबर खास आप लोगों के लिए है. हम इस कीमत में 28 दिन की वैधता वाला एक शानदार प्लान आप लोगों के लिए ढूंढकर लाए हैं. इस प्लान की कीमत 199 रुपए है, आइए आपको बताते हैं कि ये प्लान आपको इस कीमत में कितना डेटा देगा और डेटा के अलावा आपको और क्या-क्या मिलेगा?
Airtel 199 Plan Details
अगर डेटा से ज्यादा आपको कम कीमत में 28 दिन की वैलिडिटी चाहिए तो ये प्लान आपको पसंद आ सकता है. इस प्लान के साथ 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, हर रोज 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलता है. डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के अलावा इस प्लान के साथ कुछ शानदार एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं जैसे कि 199 रुपए वाला ये प्लान प्रीपेड यूजर्स को स्पैम कॉल्स और एसमएस से प्रोटेक्शन देने के लिए अलर्ट करता रहता है.
इसके अलावा एक बार फ्री हेलोट्यून का फायदा मिलता है. केवल इतना ही नहीं, एआई का जमान है तो एयरटेल भला कैसे पीछे रह जाता है, कंपनी की ओर से करोड़ों यूजर्स को इस प्लान के साथ 12 महीने के लिए 17 हजार रुपए की कीमत वाला Perplexity Pro AI का बेनिफिट दे रहा है.
Reliance Jio 198 Plan Details
एयरटेल की तरह जियो के पास 199 रुपए वाला प्लान तो उपलब्ध नहीं है लेकिन जियो 198 रुपए वाला प्लान जरूर ऑफर करता है. इस प्लान के साथ कंपनी की ओर से हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है.
डेटा के अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा देता है. एयरटेल प्लान आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा, लेकिन ये प्लान केवल 14 दिन की वैधता के साथ आता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/i8m3EYb
Leave a Reply