DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

AIMIM विधायक तौसीफ आलम की सदस्यता पर संकट:हलफनामे में बच्चों और पेंशन की जानकारी छिपाने का आरोप: जांच शुरू

किशनगंज के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित AIMIM विधायक तौसीफ आलम की सदस्यता पर संकट गहरा गया है। उन पर नामांकन पत्र और शपथ-पत्र में अपनी तीन संतानों (दो बेटियां और एक बेटा) तथा पूर्व विधायक के रूप में मिल रही पेंशन की जानकारी जानबूझकर छिपाने का गंभीर आरोप है। इस मामले में विभागीय प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह शिकायत बहादुरगंज के स्थानीय कांग्रेस नेता आसिफ अकरम सहित कई लोगों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम विशाल राज को लिखित रूप में दी थी। शिकायत में कहा गया है कि तौसीफ आलम ने 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे में अपनी आश्रित संतानों और पूर्व में चार बार विधायक रहने के कारण मिल रही पेंशन का कोई जिक्र नहीं किया। जानबूझकर तथ्य छिपाने की कोशिश इसे जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125A के तहत अपराध बताया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि यह जानबूझकर तथ्य छिपाने की कोशिश थी, जिससे मतदाताओं को गुमराह किया गया। शिकायत की एक प्रति बिहार राज्य निर्वाचन आयोग, पटना को भी भेजी गई है। सदस्यता रद्द करने की मांग इसी आधार पर कई अन्य लोगों ने भी चुनाव आयोग से विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। दायर शिकायत पर संज्ञान लेते हुए, निर्वाची पदाधिकारी बहादुरगंज शिव शंकर पासवान ने आवेदक आसिफ अकरम को पत्र लिखकर संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, यदि कोई उम्मीदवार संपत्ति देनदारी या आश्रितों की जानकारी छिपाता है, तो उसकी सदस्यता रद्द की जा सकती है और उसे तीन साल तक चुनाव लड़ने से भी रोका जा सकता है। अब सभी की नजरें चुनाव आयोग के अगले कदम पर टिकी हैं।


https://ift.tt/LYlSc3E

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *