तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले, अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कज़गम (AIADMK) के वरिष्ठ नेता सेल्लूर राजू ने तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) के अभिनेता विजय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विजय का हाल कमल हासन जैसा न हो, जिन्होंने सिर्फ एक सीट के लिए सत्ताधारी DMK के साथ गठबंधन किया था। राजू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “कई अभिनेताओं ने राजनीतिक दल बनाए हैं। कमल हासन ने भी भ्रष्टाचार से लड़ने का दावा करते हुए एक पार्टी शुरू की थी, लेकिन आज उन्होंने एक सीट के लिए DMK के साथ गठबंधन कर लिया है। मुझे उम्मीद है कि विजय का हाल भी ऐसा न हो।”
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल, पुडुचेरी विधानसभा चुनावों में कौन मारेगा बाजी?
विजय के इस बयान पर कि विधानसभा चुनाव का मुकाबला सिर्फ उनकी पार्टी और DMK के बीच है, AIADMK नेता ने जवाब देते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर उनकी उपस्थिति का फैसला सिर्फ जनता ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि विजय की रैली में भीड़ का इकट्ठा होना स्वाभाविक है क्योंकि वह एक पेशेवर अभिनेता हैं, जिसका अर्थ यह है कि अगर अभिनेता लगातार तीन बार लोगों से मिलने आते हैं तो भीड़ कम हो सकती है।
राजू ने कहा कि हम वास्तव में मैदान में हैं या नहीं, यह जनता खुद तय करेगी। आगामी चुनाव में एआईएडीएमके के नेतृत्व वाला गठबंधन विजयी होगा। मुझे विजय की हर बात का जवाब देना जरूरी नहीं लगता, जो कल ही राजनीति में आए हैं। अगर वह कॉमेडियन वदिवेलु को साथ लेकर भी जनसभा करते हैं, तो अकेले विजय की सभा से कहीं ज्यादा भीड़ जमा होगी। अगर वह अभिनेत्री नयनतारा को भी प्रचार में लाते हैं, तो भी लोग बड़ी संख्या में आएंगे। जब कोई अभिनेता बोलता है, तो स्वाभाविक रूप से भीड़ जमा हो जाती है। अभिनेता विजय के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु चुनाव की तैयारी में BJP ने झोंकी पूरी ताकत, रणनीति तय करने के लिए चेन्नई पहुंचे पीयूष गोयल
उन्होंने आगे कहा कि दो दिन पहले मलेशिया में आयोजित एक ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में, अभिनेता विजय ने अपने प्रशंसकों से पूछा कि क्या उन्हें सिनेमा में काम करना जारी रखना चाहिए या नहीं। प्रशंसकों ने जवाब दिया कि उन्हें काम करते रहना चाहिए, और विजय ने कथित तौर पर कहा, ‘देखते हैं।’ लोग शायद विजय को देखने के लिए ही इकट्ठा हों। लेकिन अगर विजय लगातार तीन बार लोगों से मिलने आते हैं, तो हम देखेंगे कि वास्तव में कितनी भीड़ जुटती है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा टीवीके के साथ गठबंधन करने की अटकलों पर, एआईएडीएमके ने कहा कि यह उनका अपना निर्णय है। हालांकि, सावधानी बरतते हुए राजू ने कहा कि विजय ने न तो चुनाव लड़ा है और न ही “जनता के लिए कुछ किया है”।
https://ift.tt/RkJ8b9r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply