Abhinav Kashyap: ‘मैं उनकी धुलाई कर रहा हूं…’ सलमान पर फिर बरसे ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप, डेडिकेट किया गाना

Abhinav Kashyap: ‘मैं उनकी धुलाई कर रहा हूं…’ सलमान पर फिर बरसे ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप, डेडिकेट किया गाना

बॉलीवुड डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने आज से 15 साल पहले ‘दबंग’ बनाई थी. अब सालों बाद वो सलमान पर बरसते नजर आ रहे हैं. अभिनव इन दिनो अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वो अपने हर पॉडकास्ट या फिर इंटरव्यू में सलमान खान और उनके परिवार को घेरते हैं. अब एक बार फिर से अभिनव ने सलमान को लेकर बयान दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.

कुछ दिनों पहले अभिनव ने तब तहलका मचा दिया था, जब उन्होंने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में सलमान खान पर तीखा हमला किया था. अभिनव ने बताया था कि सलमान और उनके भाई अरबाज ने उनके आइडिया को उनसे ले लिया और उसके बाद अपने हिसाब से फिल्म बनाई. डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था और उन्हें गुंडा तक कह दिया था.

‘मैं सलमान की धुलाई कर रहा हूं’

सलमान ने खुद के खिलाफ अभिनव की इन बातों का जवाब भी दिया था. सलमान ने बिग बॉस में कहा था कि लोग पॉडकास्ट में कुछ भी झूठ, अंट शंट और ऊटपटांग बातें कर रहे हैं. अब इन बातों पर एक बार फिर से अभिनव ने जवाब दिया. अभिनव ने हाल ही में सलमान खान को संदेश दिया. उन्होंने सलमान की फिल्म ‘तेरे नाम’ का गाना ‘तेरे नाम हमने किया है’ गाया. इसके बाद अभिनव ने सलमान पर फिर से कटाक्ष किया. अभिनव ने कहा कि उन्होंने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि सलमान मुझे गोली मरवा दें. मैं सलमान की धुलाई कर रहा हूं सामने से, सलमान खुद नहीं बोल रहे, लेकिन बाकियों को काफी दिक्कत हो रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Bollywood Thikana (@bollywood_thikana)

उन्होंने मेरी पीठ में छुरी मारी

अभिनव ने आगे कहा- इस आदमी ने अपनी लाइफ इतनी बर्बाद कर ली है कि वो खुद भी नहीं सुधार सकते. इसके जैसा अपराधी वीर सैनानी के किरदार को निभाएगा. उसको इसी बात की दिक्कत है कि उसके पैसे वेस्ट हो रहे हैं, मैं बिक नहीं रहा, मुझे खरीद नहीं पा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सलमान ने राम-राम बोला तो मैंने उन्हें दबंग दे दी फिर उन्होंने मेरी पीठ में छुरी मारी. अभिनव ने दबंग की ओरिजनल स्कृिप्ट भी शेयर की. मुझे नहीं लगता कि सलमान को बुरा लगा है, क्योंकि लगेगा भी नहीं मैंने सब सच बोला है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RFxM56I