Aamir Khan Film: 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई थी आमिर खान की ये फिल्म, पुलिसगिरी दिखाने में नहीं हुए HIT
Aamir Khan Film: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से भी जाना जाता है. वो अपनी फिल्मों और किरदारों पर बारीकी से काम करते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं. चाहे उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर और ताबड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्में दी हों, लेकिन अभिनेता के खाते में कई ऐसी फिल्में भी दर्ज हैं जो एवरेज या फ्लॉप साबित हुई थीं. आमिर की ये पिक्चर भी बॉस ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी, जिसमें वो इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आए थे.
आमिर खान को साल 2013 की फिल्म ‘तलाश’ में इंस्पेक्टर शेखावत के किरदार में देखा गया था. वहीं इससे पहले अभिनेता ने साल 1999 की पिक्चर ‘सरफरोश’ में भी पुलिसकर्मी का रोल निभाया था. ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थीं. लेकिन, इससे पहले आई फिल्म ‘बाजी’ में पुलिस ऑफिसर के किरदार में आमिर सफल नहीं हो पाए थे.
30 साल पहले आई थी फिल्म
‘बाजी’ तीस साल पहले 5 अप्रैल 1995 को रिलीज हुई थी. इसका डायरेक्शन आशुतोष गोवारिकर ने किया था. ये पहला मौका था जब आशुतोष और आमिर ने साथ में काम किया था. वहीं ये आशुतोष के डायरेक्शन में बनी दूसरी फिल्म थी. इसमें आमिर के साथ ममता कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी, कुनिका, परेश रावल, असरानी, मुश्ताक खान, रजा मुराद और सतीश शाह ने भी काम किया था.
हिट नहीं हो पाई थी फिल्म
‘बाजी’ में आमिर खान ने एक ईमानदार इंस्पेक्टर ‘अमर दमजी’ नाम का किरदार निभाया था. 30 साल पुरानी इस पिक्चर को मेकर्स ने साढ़े तीन करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई थी, लेकिन फ्लॉप भी नहीं निकली थी. इसने भारत में सिर्फ 4.98 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और ये एवरेज साबित हुई थी.
अब इस फिल्म में नजर आएंगे आमिर
आमिर खान को पिछली बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में देखा गया था. इसी साल जून में रिलीज हुई ये पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में कामयाब हुई थी. अब अभिनेता ‘भारतीय सिनेमा के जनक’ कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के की बायोपिक में काम करते हुए नजर आएंगे. आमिर की इस पिक्चर का डायरेक्शन राजुकमार हिरानी करेंगे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FPrqCsi
Leave a Reply