बजरंगी लाल| बक्सर जिले के आंगनबाड़ी केंद्र पर हाईटेक अंदाज में नौनिहालों की पढ़ाई कराई जाएगी। अब नौनिहालों की पढ़ाई पुरानी पद्धति से नहीं, बल्कि पूरी तरह हाईटेक अंदाज में होगी। इसके लिए अब स्मार्ट एलइडी टीवी से पढ़ाई कराई जाएगी, ताकि नौनिहाल चित्र देखकर शब्दों का ज्ञान प्राप्त कर सके। इसका उद्देश्य तीन से छह वर्ष के बच्चों को डिजिटल माध्यम से खेल-खेल में शिक्षा देना और पोषण के प्रति जागरूक करना है। बता दें की बक्सर जिले में 1944 आंगनबाड़ी केंद्र है। इसमें से आंगनबाड़ी केन्द्रों का चयन किया गया है, जहां हाईटेक तरीके से पढ़ाई कराई जाएगी। विभाग का उद्देश्य है कि बच्चे चित्र के साथ-साथ शब्द का ज्ञान प्राप्त कर सक इसी को लेकर जिले के चयनित आंगनवाड़ी केंद्र में स्मार्ट एलइडी टीवी लगाए जाएंगे। इसके लिए जिले के सभी 11 प्रखंडों में आंगनबाड़ी केन्द्रों का चयन किया गया है, जहां स्मार्ट एलइडी टीवी लगाए जाएंगे।विभागीय सूत्रों के अनुसार इन केंद्रों पर प्रारंभिक बाल देखभाल शिक्षा के तहत आकर्षक वॉल पेंटिंग की जाएगी। दीवारों पर वर्णमाला, सांप-सीढ़ी और गिनती जैसे ज्ञानवर्धक चित्र उकेरे जाएंगे। पोषण वाटिका भी विकसित की जाएगी। जहां उगाई गई फल-सब्जियों का उपयोग बच्चों और महिलाओं के पोषण के लिए होगा। जल संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा। 96 आंगनबाड़ी केंद्रों का किया गया चयन : बक्सर समेत पूरे बिहार में आंगनबाड़ी केंद्रों की तस्वीर बदलने जा रही है। राज्य के 7963 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करते हुए वहां 43 इंच के स्मार्ट एलईडी टीवी लगाए जाएंगे। विभागीय सूत्रों के अनुसार बक्सर जिले में 2 वित्तीय वर्ष में कुल 96 आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया गया है। समाज कल्याण विभाग के आईसीडीएस निदेशालय ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है। टीवी की अधिकतम कीमत 25 हजार रुपये होगी खर्च सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 अभियान के तहत इन केंद्रों को अपग्रेड किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 19.90 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। जिसमें एक टीवी की अधिकतम कीमत 25 हजार रुपये तय की गई है।इन टीवी में वाई-फाई, स्क्रीन शेयरिंग और एचडीएमआई कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं होंगी। स्मार्ट टीवी के जरिए बच्चों को शिक्षाप्रद कार्टून और कविताएं दिखाए जाएंगे। जिससे बच्चे आधुनिक तकनीक से रूबरू हो सकेंगे।
https://ift.tt/ZcS5BTU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply