शेखपुरा में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष प्रसव पूर्व जांच शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में कुल 923 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ये शिविर जिले के सदर अस्पताल, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, बरबीघा रेफरल अस्पताल और नौ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (मेहुस, हथियामा, बर्मा गगरी कटारी, मालदह, भदौस तथा लोहान) में लगाए गए थे। निःशुल्क जांच, परामर्श और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई अभियान के तहत गर्भावस्था की दूसरी एवं तीसरी तिमाही की सभी पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क जांच, परामर्श और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं। जांच में रक्तचाप, वजन, रक्त परीक्षण, शुगर, हीमोग्लोबिन और आवश्यक अल्ट्रासाउंड शामिल थे। नियमित निगरानी तथा रेफरल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई शिविरों में उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं की पहचान की गई और उनके लिए नियमित निगरानी तथा रेफरल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। लाभार्थियों को पोषण, जन्म से पूर्व चेतावनी संकेत, संस्थागत प्रसव और प्रसवोत्तर देखभाल के संबंध में विस्तृत परामर्श भी दिया गया। हर महीने की 9 तारीख को शिविर आयोजित किए जाएंगे इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी अब हर महीने की 9 तारीख को शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को उनके घर के नजदीक ही सभी प्रसव पूर्व सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने सुरक्षित मातृत्व के लिए नियमित एएनसी, संस्थागत प्रसव और परिवार नियोजन के महत्व पर भी जोर दिया।
https://ift.tt/XiECS7e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply