नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) ने बिजली बिल बकाया और चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। राज्य सरकार मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत प्रत्येक उपभोक्ता को 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली उपलब्ध करा रही है, इसके बावजूद पुराने बकाया बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा था। विद्युत विभाग के निर्देश पर दिसंबर से मार्च तक विशेष राजस्व वसूली और बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। 125 यूनिट बिजली मिलने के बावजूद बिजली चोरी न करें सहरसा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई. अमित कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं पर दो माह से अधिक का बिजली बिल बकाया है, उनकी बिजली आपूर्ति बिना किसी अतिरिक्त सूचना के काटी जा रही है। उन्होंने शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बकाया राशि जमा करें और निःशुल्क 125 यूनिट बिजली मिलने के बावजूद बिजली चोरी न करें। ई. अमित कुमार ने जानकारी दी कि केवल नवंबर माह में ही सहरसा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अंतर्गत लगभग 918 बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई है। ग्रामीण क्षेत्र से 30 और सौरबाजार क्षेत्र से 17 मामले शामिल इसके अतिरिक्त, बिजली चोरी के विरुद्ध चलाए गए विशेष जांच अभियान में कुल 50 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें सहरसा शहरी क्षेत्र से 3, सहरसा ग्रामीण क्षेत्र से 30 और सौरबाजार क्षेत्र से 17 मामले शामिल हैं। राजस्व वसूली को प्रभावी बनाने के लिए मुख्यालय स्तर से प्रत्येक प्रशाखा में तीन-तीन कर्मियों की विशेष टीम गठित की गई है। इन टीमों का मुख्य कार्य बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति काटना है। यह कदम सरकारी योजनाओं का लाभ सही उपभोक्ताओं तक पहुँचाने और विभाग को होने वाले राजस्व नुकसान को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। बिजली चोरी मिलने पर उपभोक्ताओं पर होगी कठोर कार्रवाई कार्यपालक अभियंता ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगा। बकाया बिल न चुकाने वाले तथा बिजली चोरी में संलिप्त पाए जाने वाले सभी उपभोक्ताओं के विरुद्ध विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि समय पर बिल भुगतान कर अनावश्यक कानूनी कार्रवाई से बचें।
https://ift.tt/Ime2xSo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply