भास्कर न्यूज | खगड़िया बुधवार को जिले के अंचल कार्यालयों में पर्चा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। अभियान बसेरा-टू के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में वास भूमिविहीन सर्वेक्षित परिवारों को 5-5 डिसिमल बास भूमि का पर्चा वितरित किया गया। प्रत्येक शिविर में जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने वितरण प्रक्रिया की पूरी देखरेख की। सदर प्रखंड में आयोजित शिविर में एसडीओ धनंजय कुमार, वहीं बेलदौर प्रखंड में एडीएम आरती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राकेश रंजन और जिला कल्याण पदाधिकारी रूपेश मेहरा मौजूद रहे। अपर समाहर्ता आरती ने बताया कि बुधवार को खगड़िया, अलौली, गोगरी, परबत्ता, बेलदौर और चौथम अंचल में पर्चा वितरण शिविर आयोजित किया गया। कुल 901 सर्वेक्षित भूमिहीन परिवारों को पर्चा वितरित किया गया। बेलदौर प्रखंड में सर्वाधिक 308 परिवारों को 5-5 डिसीमल वास भूमि का पर्चा दिया गया। जबकि खगड़िया अंचल में 255,परवत्ता अंचल में 142 परिवार, अलौली अंचल में 53, गोगरी अंचल में 73 तथा चौथम अंचल में 70 परिवारों के बीच पर्चा का वितरण किया गया। पर्चा वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रही। इसके अलावा, स्थानीय विधायक भी उपस्थित थे। बेलदौर प्रखंड में विधायक पन्नालाल पटेल, खगड़िया प्रखंड में विधायक बबलू मंडल तथा गोगरी में विधायक बाबू लाल शौर्य मौजूद रहे। पर्चा वितरण के दौरान लाभुक परिवारों की खुशी देखते ही बन रही थी। कई लोग पर्चा पाकर भावुक हो गए और इसे अपने हाथों में संभालकर जमकर प्रसन्नता व्यक्त की। वर्षों से कच्चे घर में गुजर-बसर कर रहे इन परिवारों के लिए यह पर्चा जमीन पर अधिकार का प्रतीक और भविष्य के सुरक्षित जीवन की नींव साबित होगा। एडीएम आरती ने बताया कि वास-भूमि पर्चा मिलने के बाद ये परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान, बिजली कनेक्शन, शौचालय, पीने का पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं के लाभ लेने के पात्र बन गए हैं।
https://ift.tt/7KMzmsF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply