मिर्जापुर पुलिस ने 9 वर्षीय बालिका से छेड़छाड़ के आरोप में 55 वर्षीय एक टेलर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कटरा कोतवाली क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने सूचना मिलने के बाद त्वरित तत्परता दिखाई। जानकारी के अनुसार, 26 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र में पुलिस को एक सूचना मिली थी। इसमें बताया गया था कि पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने लगभग 9 वर्ष की बच्ची के साथ अनुचित व्यवहार किया है। आरोपी, जो 55 वर्षीय टेलर है, पिछले करीब 15 वर्षों से बल्ली का अड्डा में अपनी दुकान चला रहा था। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कोतवाली कटरा वैद्यनाथ अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच के दौरान शिकायत को सही पाया। इसके बाद, पीड़ित परिवार से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी टेलर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मामले में त्वरित विवेचना की जा रही है, ताकि अदालत में प्रभावी पैरवी के माध्यम से आरोपी को शीघ्र कठोर दंड दिलाया जा सके। एसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि घटना के बाद इलाके में पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखी और स्थिति पूरी तरह सामान्य है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित अपराधों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और हर मामले में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
https://ift.tt/FZ8Lxjb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply