8815 अरब लगाकर फ्यूचर AI तैयार करेंगे OpenAI और Nvidia, मिलाया हाथ
OpenAI और Nvidia ने 100 अरब डॉलर की एक डील की है. इस डील के तहत दोनों कंपनियां डेटा सेंटर तैयार करेंगी, जहां भविष्य के AI मॉडल और टूल्स तैयार किए जाएंगे. ये डेटा सेंटर कम से कम 10 गीगावॉट क्षमता के होंगे, जो Nvidia के एडवांस चिप से लैस होंगे. इन्हें शुरू करने के लिए बड़े कूलिंग सिस्टम और बहुत ज्यादा बिजली की जरूरत होगी.
Source: आज तक
Leave a Reply