जहानाबाद जिले में फल्गु नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना घोसी थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव के समीप हुई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र स्थित बरहम स्थान निवासी 55 वर्षीय विजय प्रसाद के रूप में हुई है। विजय 4 तारीख को घोसी थाना क्षेत्र के गंगापुर गोडसर निवासी सुनील प्रसाद के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शादी समारोह में खाना खाने के बाद उसी रात वो अपने घर के लिए निकल गए थे। जब वह सुबह तक घर नहीं पहुंचे, तो उनके भांजे सुनील प्रसाद ने उनकी तलाश शुरू की। फल्गु नदी में मिला शव काफी खोजबीन के बाद भी जब विजय प्रसाद का कोई पता नहीं चला, तो 5 तारीख को घोसी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस और परिजनों द्वारा लगातार उनकी तलाश की जा रही थी। शुक्रवार सुबह गांव के कुछ लोग फल्गु नदी के किनारे गए, जहां उन्होंने पानी में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ देखा। इसकी सूचना तत्काल मृतक के परिवार को दी गई। परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान विजय प्रसाद के रूप में की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस घोसी थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि व्यक्ति की मौत पानी में डूबने से हुई है और पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। वहीं, मृतक के भांजे ने आशंका जताई है कि विजय प्रसाद का अपने बेटे से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्से में उन्होंने नदी में छलांग लगा दी होगी।
https://ift.tt/mRShyMr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply