DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

78 कंपनियों की तैनाती व 400 से अधिक पुलिस कर्मियों की गश्ती, फिर भी नहीं थम रहा अपराध

सिटी रिपोर्ट | समस्तीपुर विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद जिले में बाहर की सुरक्षा बलों की कंपनियां तैनात होने व सैकड़ों पुलिस कर्मियों के क्षेत्र में गश्ती करने के बावजूद अपराध दर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उल्टे आपराधिक वारदातों में वृद्धि ही हुई है। एक तरफ जहां कई थाने गिरफ्तारी के अपने लक्ष्य से पीछे चल रही है, वहीं दूसरी तरफ चुनाव की घोषणा के बाद से जिले में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखने को मिल रही है। इसमें हत्या, लूट व चोरी जैसे बड़े अपराध की घटनाएं शामिल हैं। जबकि जिले में कहने को हर रोज करीब 100 वाहनों से 400 से अधिक पुलिस कर्मी क्षेत्र में गश्ती में रहते हैं। इतना ही नहीं अभी जिले में सुरक्षा बलों की 78 कंपनियों के 7000 से अधिक जवान तैनात हैं। मुख्यालय के आदेश के बावजूद जिले में डायल 112 ईआरवी वाहन पर पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती नहीं हो रही है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एक ईआरवी वाहन पर एक एसआई या एएसआई पदाधिकारी और साथ में छह सिपाही को रहना है। जबकि अभी आमतौर पर एक वाहन पर एक-चार के अनुपात में पुलिस कर्मी तैनात रह रहे हैं। आम धारणा है कि चुनाव की घोषणा होने के बाद आपराधिक वारदातों में गिरावट आती है। इसका कारण पुलिस टीम को क्षेत्र में अधिक सक्रिय रहने व शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने को लेकर बाहर से आने वाली सुरक्षा बल के जवानों के जगह-जगह तैनाती रहती है। वहीं, चुनाव की घोषणा होने के पूर्व से ही पुलिस को छापेमारी कर फरार चल रहे अपराधी-बदमाशों व वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश रहता है। हालांकि, इस बार के चुनावी मौसम में जिले में ऐसा कुछ देखने को प्रतीत नहीं हो रहा है। जिले में हथियार के बल पर लूट, छिनतई, गोली मारकर घायल और चोरी की ताबड़तोड़ घटनाएं लगातार सामने आ रही है। अकेले पिछले तीन सप्ताह भीतर चोरी की लगभग एक दर्जन घटनाएं, छिनतई की आधा दर्जन से अधिक, लूट की भी आधा दर्जन घटनाएं दर्ज की गई हैं। वहीं, अपहरण व हत्या की घटनाएं भी हुई हैं। चुनाव की घोषणा के दिन ही छह अक्टूबर की सुबह बदमाशों ने सिंघिया थाना क्षेत्र के जहांगीर लगमा गांव में जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग कर एक महिला सहित चार लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया था। जिन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया था। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर में अपराधियों ने बीते 27 अक्टूबर की देर शाम एक जूट मिलकर्मी को पांच गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, भाग रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। इससे अपराधी भी अधमरा हो गया। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर-बांदे मुख्य मार्ग में बीते 24 अक्टूबर की सुबह एक व्यवसायी से पिस्टल के बल पर 42 हजार रुपए की लूट कर ली थी और विरोध करने पर पिस्टल के बट से व्यवसायी के सिर पर वार कर घायल कर दिया था। पिस्टल के बल फाइनेंस कर्मी से 75 हजार रुपए की लूट कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर पंचायत अंतर्गत उसराहा श्मशान घाट के समीप बीते 16 अक्टूबर को मुथूट फाइनेंस कर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर 75 हजार रुपए की लूट की थी। इस दौरान फाइनेंस कर्मी को मारपीट कर भी घायल कर दिया था। कल्याणपुर थाना क्षेत्र की खरसंड पूर्वी पंचायत के लक्ष्मी चौक के पास पहले से घात लगाए तीन की संख्या में नकाबपोश हथियार बंद नकाबपोश अपराधियों ने बंधन बैंक हायाघाट ब्रांच के कर्मी से बाइक सहित 24 हजार 700 रुपए लैपटॉप लूट लिया था। पिस्तौल के बल पर सीएसपी संचालक से दो लाख रुपए की लूट हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर-सखवा मार्ग में परिदह व कुर्वन पुल के बीच बीते 15 अक्टूबर की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक से दो लाख रुपए व अन्य समान लूट लिया था। विरोध करने पर पिस्तौल के बट से मारकर सीएसपी संचालक को घायल कर दिया था। बंगरा थाना क्षेत्र के गौसपुर सरसौना स्थित सीमेंट फैक्ट्री के समीप ताजपुर-सरसौना पथ पर 15 अक्टूबर को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक से पिस्तौल के बल पर उसके गले से सोने का चेन छीन लिया था। हथियार का भय दिखाते हुए बदमाश फरार हो गए थे।


https://ift.tt/580TcRh

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *