77वीं राष्ट्रीय ट्रैक प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 23 दिसंबर और स्कूल ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 17 जनवरी तक रांची में होगा। इस साइकिलिंग प्रतियोगिता में बिहार टीम के खिलाड़ी भी भाग लेंगे। बिहार में साइकिलिंग के लिए वेलोड्रोम नहीं है। इस वजह से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण 8 दिसंबर से 11 जनवरी तक रांची में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन करेगा। इसके लिए खेल महानिदेशक ने झारखंड के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग को पत्र भी लिखा है। खेल महानिदेशक ने लिखा पत्र बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण ने लिखा, ‘बिहार में खेलों के तेज विकास और प्रतिभाओं का चयन कर उन्हें निखारने की जिम्मेदारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को सौंपी गयी है। बिहार में खेलों के निरंतर विकास और अच्छे खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान समय में खेल गतिविधियों और उनके विकास के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा कई तरह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। बिहार में साइकिलिंग खेल के लिए वेलोड्रोम नहीं 77वीं राष्ट्रीय ट्रैक प्रतियोगिता का आयोजन साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया 19 से 23 दिसम्बर, 2025 तक रूद्रपुर में करेगा। वहीं, विद्यालय ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 17 जनवरी, 2026 तक रांची में आयोजित की जा रही है। इस साइकिलिंग प्रतियोगिता में बिहार टीम के खिलाड़ियों की सहभागिता होनी है। लेकिन बिहार में साइकिलिंग खेल के लिए वेलोड्रोम नहीं होने के कारण बिहार के खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वेलोड्रोम और हाई परफॉर्मेंस ट्रेनर की मांग पत्र में आगे लिखा कि, इसे ध्यान में रखते हुए बिहार के साइकिलिंग खिलाड़ियों के पूरे प्रशिक्षण के लिए रांची स्थित वेलोड्रोम में 8 दिसम्बर, 2025 से 11 जनवरी, 2026 तक प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। हाई परफॉर्मेंस प्रशिक्षक राम कुमार द्वारा 11 बालक और 8 बालिका खिलाड़ियों सहित एक प्रशिक्षक कुल 20 व्यक्तियों के लिए आवासन और भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराने की कृपा की जाए।
https://ift.tt/wOuYhb9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply