सिटी रिपोर्टर|मुजफ्फरपुर बूढ़ी गंडक नदी के दोनों तरफ शहर में 732 करोड़ की लागत से रिवर फ्रंट बनाने का प्रपोजल अधर में लटक गया है। तत्कालीन नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने एक साल पहले नगर विकास एवं आवास विभाग को इसका प्रपोजल भेजा। राशि ज्यादा होने की वजह से योजना अटक गई है। हालांकि, मेयर निर्मला साहू का दावा है कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से सूरत में पिछले दिनों अधिवेशन के दौरान इस मुद्दे पर बात हुर्ई। जरूरत पड़ने दिल्ली जाकर उनसे फिर मुलाकात होगी। जानकारी के मुताबिक, नगर विकास एवं आवास विभाग इतनी बड़ी राशि मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट के लिए खर्च करने के लिए तैयार नहीं है। इसी वजह से इसका डीपीआर भी नहीं बन रहा है। कोल्हुआ से लेकर छींट भगवतीपुर तक रिवर फ्रंट डेवलपमेंट करने के साथ एलिवेटेड रोड, आधुनिक घाट, पार्क, साइकिल ट्रैक, नौका विहार के साथ मार्केट भी डेवलप करना था। इससे शहर को नया कनेक्टिविटी के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। रिवर फ्रंट को गंगा आरती के लिए भी डेवलप करने की योजना है। गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट की तरह इसका डिजाइन बनना है। रिवर फ्रंट से मुजफ्फरपुर का बाजार भी बढ़ेगा। रिवर फ्रंट के लिए केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री सह मुजफ्फरपुर के सांसद डॉ. राज भूषण चौधरी निषाद ने भी पहल की थी।
https://ift.tt/MFWrzxa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply