71 में भी बला की खूबसूरत हैं रेखा, एवरग्रीन ब्यूटी के ये साड़ी लुक चुरा लेंगे दिल
दिग्गज एक्ट्रेस रेखा अपनी एवरग्रीन ब्यूटी हमेशा ही ध्यान खींचती हैं. उनकी खूबसूरती के साथ ही स्टाइल और ग्रेस बेहद क्लासी है. उनकी साड़ियों का कलेक्शन गजब का है. 10 अक्टूबर को रेखा अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं तो चलिए इस खास मौके पर देख लेते हैं उनके कुछ बेहतरीन लुक्स.
एक्ट्रेस रेखा प्योर ट्रेडिशनल क्लासिक ब्लैक और गोल्ड कांजीवरम साड़ी में क्लासी लुक में नजर आ रही हैं. उनकी साड़ी पर गोल्ड जरी वर्क है और बॉर्डर पर लेड वेलवेट के साथ हाथों से जरदोजी का काम किया गया है. साथ में रेड कलर का बोर्डो विंटेज वेलवेट ब्लाउज कमाल का रिच लुक दे रहा है. हैवी ज्वेलरी और पोटली के साथ उनके लुक को कंप्लीट किया गया है.
एक्ट्रेस रेखा का ये लुक भी शानदार है. उन्होंने प्याजी पिंक कलर की बनारसी कोरा सिल्क साड़ी पहनी है, जिसे कारीगरों में हाथों से बुना है. साड़ी पर गोटा प्लेटिंग है और साथ में चूड़ी स्लीव्स ब्लाउज उनके लुक को सिग्रेचर टच दे रहा है.
एक्ट्रेस रेखा हमेशा ही क्लासिक लुक में नजर आती हैं. इस फोटो में वह सिल्क वुवन ट्रेडिशनल कांजीवरम साड़ी में नजर आ रही हैं. महारानी रेड सिल्क ब्लाउज और गोल्ड जरदोजी के हैंडवुवन पोटली ब्लाउज के साथ उनके लुक को इनहैंस किया गया है. लेयर नेकपीस, मांग टीका, बैंगल्स और इयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस रेखा का ये लुक रेड कारपेट रेडी है.
एक्ट्रेस रेखा का हर एक लुक इतना क्लासी और ग्रेसफुल होता है कि रेड कार्पेट और अवॉर्ड फंक्शन में भी उनके स्टाइल को कोई मैच नहीं कर सकता है. इस तस्वीर में उन्होंने सिल्वर एम्बॉस्ड वुवन टिश्यू साड़ी वियर की है, जिसे टेक्स्टर्ड सिल्वर टिश्यू वुवन फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है. उनका ये साड़ी डिजाइन फिल्म उमरावजान के सॉन्ग आंखों की मस्ती में…के आइकॉनिक लुक से इंस्पायर्ड है.
एक्ट्रेस रेखा हमेशा की तरह इस लुक में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने गोल्डन टिश्यू सिल्क की साड़ी को चूड़ी स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है और गोल्डन बैंगल्स के साथ ही गोल्डन पोटली बैग से लुक को कंप्लीट किया है. ग्लैम मेकअप बोल्ड लिपस्टिक शेड के साथ एक्ट्रेस की ब्यूटी में चार चांद लग गए हैं.
रेखा ज्यादातर हैंडलूम साड़ियों में नजर आती हैं. बनारसी से कांजीवरम तक उनके लुक ग्रेसफुल और रॉयल होते हैं. उन्होंने लाइट मिंट ग्रीन कलर की हैंड वुवन चार्टरेज बनारसी कोरा सिल्क साड़ी वियर की है, जिसपर सिल्वर जरी के साथ ही पिंक कलर की
किनारी के साथ प्रिटी कंट्रास्ट क्रिएट किया गया है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ML5jutU
Leave a Reply