भास्कर न्यूज |सहरसा सुपौल तक ट्रेनों का विस्तार करने के बाद रेलवे अधिकांश सुपरफास्ट ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाकर चलाने जा रही है। पहले राज्यरानी और अब दिसंबर के पहले सप्ताह से वैशाली सुपरफास्ट और सुपौल-सहरसा पुणे सुपरफास्ट ट्रेन को एक्सप्रेस बनाकर चलाई जाएगी। रेलवे ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सुपरफास्ट का दर्जा समाप्त होने के बाद दोनों ट्रेनों का नंबर भी बदल जाएगा और साथ ही दोनों ट्रेनों के किराया भी कम होंगे, सुपर फास्ट चार्ज नहीं लगेगा। वर्तमान में सुपौल सहरसा दानापुर पुणे सुपरफास्ट 12149/50 नंबर से चलाई जा रही है जबकि 8 दिसंबर से सुपौल से खुलने वाली पुणे सुपरफास्ट नए नंबर से 11401/02 से एक्सप्रेस बनकर चलेगी। पुणे से सुपौल आने वाली सुपरफास्ट ट्रेन 6 दिसंबर से पुणे से सुपौल के लिए ट्रेन संख्या 11401 एक्सप्रेस बनकर चलेगी। सुपौल पहुंचने के बाद 8 दिसंबर से सुपौल से पुणे के लिए नए नंबर 11402 से एक्सप्रेस बनकर चलेगी। 8 दिसंबर से सुपौल से पुणे तक के लिए एक्सप्रेस का किराया लगेगा। अब इस ट्रेन से सहरसा से पुणे तक स्लीपर का किराया 815 की जगह 785, थर्ड एसी 2095 के जगह 2045 और सेकंड एसी 3005 की जगह 2960 रूपया लगेगा ।वहीं 12553/54 ललित ग्राम सहरसा नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7 दिसंबर से अब नए नंबर से चलेगी। ट्रेन का सुपरफास्ट का दर्जा समाप्त हो जाएगा। एक्सप्रेस बनकर वैशाली 15565/66 नंबर से चलेगी।
https://ift.tt/blYzM1D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply