7 अक्टूबर को बरेली जाएगा AAP का 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, संजय सिंह ने किया ऐलान

7 अक्टूबर को बरेली जाएगा AAP का 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, संजय सिंह ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले महीने 26 सितंबर को I love Muhammad को लेकर हुए बवाल के बाद राजनीति शुरू हो गई है. शहर में सांप्रदायिक हिंसा और उसके बाद प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर विपक्षी दल लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है. पार्टी ने घोषणा की है कि AAP प्रतिनिधिमंडल (delegation) बरेली जाएगा.

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल बरेली जाएगा. सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना की निष्पक्ष जांच के लिए 7 अक्टूबर को एक 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बरेली पहुंचेगा.

प्रतिनिधिमंडल में ये लोग शामिल

संजय सिंह ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सह प्रभारी दिलीप पांडेय, पश्चिम प्रांत अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका, रुहेलखंड प्रांत अध्यक्ष मो. हैदर, बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इमरान लतीफ, रुहेलखंड प्रांत प्रभारी नदीम अशरफ जायसी, अयोध्या प्रांत प्रभारी सरबजीत सिंह मक्कड़, महिला विंग अध्यक्ष नीलम यादव, पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. छवि यादव, यूथ विंग अध्यक्ष पंकज अवाना, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमांडो अशोक, प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला, रामपुर जिलाध्यक्ष अंसार अहमद, रुहेलखंड प्रांत उपाध्यक्ष सुनीता गंगवार, तिरंगा शाखा प्रमुख जनक प्रसाद, बरेली जिलाध्यक्ष राम सिंह मौर्या और पंचायत प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनय सिंह शामिल हैं.

‘बरेली में हुआ बवाल बीजेपी सरकार की साजिश’

बीते दिन ही AAP नेता ने बरेली बवाल को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बरेली में हुआ बवाल बीजेपी सरकार की साजिश है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा करके सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

7 अक्टूबर को बरेली जाएगा प्रतिनिधिमंडल

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में आया तो योगी सरकार के इशारे पर बुलडोजर चलाने वाले अधिकारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. पोस्ट में उन्होंने ये भी बताया था कि यूपी आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बरेली दौरे पर जाएगा. हालांकि उन्होंने तारीख नहीं बताई थी, लेकिन आज उन्होंने इस बात का ऐलान कर दिया कि 7 अक्टूबर को एक 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बरेली जाएगा.

समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन को पुलिस ने रोका

AAP से पहले समाजवादी पार्टी के 14 सदस्यीय डेलिगेशन ने बरेली जाने का ऐलान किया था हालांकि उन्हें जाने की अनुमति नहीं मिली थी. इस प्रतिनिधिमंडल को बीते शनिवार (4 अक्टूबर) को पुलिस ने एनएच-9 पर रोक लिया. सांसद इकरा हसन, सांसद हरेंद्र मलिक, सांसद मुहिबुल्ला नदवी दिल्ली से बरेली के लिए निकले थे. जिन्हें गाजीपुर सीमा पर रोक लिया गया. जिस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zq0Swbe