7 अक्टूबर को डेब्यू करेगी निसान की नई SUV, देगी Creta और Seltos को टक्कर, इंडिया में होगा ये नाम
निसान की नई C-सेगमेंट SUV का ग्लोबल डेब्यू 7 अक्टूबर 2025 को होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निसान के ग्लोबल डिजाइन सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अल्फोंसो अल्बैसा और सीनियर डिजाइन डायरेक्टर केन ली इस मिडसाइज SUV का डिजाइन विजन पेश करेंगे. कार का आधिकारिक नाम और पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन चर्चा है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन निसान काइट नाम से आ सकता है. भारत में यह SUV शुरुआती 2026 तक लॉन्च होगी और हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति विक्टोरिस जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी.
आने वाली कॉम्पैक्ट SUV तीसरी पीढ़ी की रेनॉ डस्टर पर बेस्ड हो सकती है, जो 2026 की शुरुआत में आएगी. दोनों गाड़ियां प्लेटफॉर्म, इंजन, फीचर्स और कई पार्ट्स शेयर करेंगी. हालांकि, निसान की इस SUV में बिल्कुल नया डिजाइन दिया जाएगा. टीजर से साफ है कि इस कॉम्पैक्ट SUV में निसान की सिग्नेचर ग्रिल होगी, जिसमें दो पतली क्रोम स्ट्रिप्स दी गई हैं. इसमें L-शेप की कनेक्टेड LED DRLs भी मिलेंगी.
ये भी पढ़ें- इस कार कंपनी ने दुनिया में बेच डालीं रिकॉर्ड गाड़ियां, घर में ही लगा तगड़ा झटका
कार में मिलेंगे डस्टर से ज्यादा फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस SUV में डस्टर से ज्यादा फीचर्स दिए जा सकते हैं. इनमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल ड्राइव मोड्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट्स, 360-डिग्री कैमरा और अन्य फीचर्स शामिल हो सकते हैं.
मिलेंगे कई इंजन ऑप्शन
इंजन सेटअप भी नई रेनॉ डस्टर से लिया जा सकता है, जिसमें कई पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं. ग्लोबल लेवल पर डस्टर 160bhp, 1.3L पेट्रोल और 130bhp, 1.2L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स मिलते हैं. 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम इसके टॉप वेरिएंट्स में दिया जा सकता है. नई डस्टर की तरह ही निसान की इस SUV का हाइब्रिड वेरिएंट भी बाद में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी CNG वर्जन पर भी विचार कर सकती है, जो संभवतः रेट्रोफिट ऑप्शन के रूप में उपलब्ध हो सकता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/q7fPbGU
Leave a Reply